Malihabad CHC(सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) प्रांगण में आयोजित आशा बहू कल्याण समिति की बैठक
Malihabad, लखनऊ। Malihabad CHC( सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) प्रांगण में आयोजित आशा बहू कल्याण समिति की बैठक में आशा बहुओं व आशा संगिनी के बकाया मानदेय पर चर्चा की गयी।
आशा बहू कल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह व जिलाध्यक्ष इंदूबाला ने सीएचसी अधीक्षक को दिये गये तीन सूत्रीय मांगपत्र में मांग की है कि टीवीआई का 12 हजार बकाया है, जो अब तक आशाओं को नहीं दिया गया है।

आशा संगिनी के मातृत्व वन्दना का प्रति फार्म 50 रुपऐ के हिसाब से वर्ष 2022-2023 मार्च तक का बकाया मानदेय दिया जाये। साथ ही क्वीन मेरी अस्पताल में आशा जननी सुरक्षा भरवाने पर जो 600 रुपऐ मानदेय मिलता है,वह दिया जाये।
इस अवसर पर आशा देशपती, सुमन, कुमकुमलता, मोनी रावत, निर्मला, रूही सहित करीब तीन दर्जन आशाएं मौजूद रहीं,सी.एच.सी. अधीक्षक ने आशा बहुओं और आशा संगिनी की समस्याओं को सुनकर उनका जल्द जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया,अधीक्षक ने कहा कि आशा बहुएं ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पूरी जी जान से मेहनत कर के कार्य कर रही हैं, ऊनकी मेहनत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर मोहम्मद साजिल मलीहाबाद लखनऊ
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –Awareness campaign ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल जमा करने के लिए