अश्वनी कुमार
निर्माणाधीन घर में कार्य कर रहे राज मिस्त्री को करेंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में मऊ chc में भर्ती कराया गया। अस्पताल पर भर्ती युवक को डाक्टरों ने देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वही इलाज के दौरान मिस्त्री की मौत हो गई परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया। मऊ थाना क्षेत्र के मवई रोड हनुमान मंदिर के पास की घटना।