मनीष गर्ग खबर जबलपुर
दो लोग घायल एक कि इलाज के दौरान मौत
जबलपुर के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत पिपरिया गांव में जुआ खिलाने की वर्चस्व की लड़ाई के चलते दो गुटों में दनादन फायरिंग हो गई जिसमें एक कि मौत हो गई वही दो लोग घायल बताये जा रहे है,
गौरतलब है की पिपरिया गाँव में लंबे समय से दो गुंट के बीच जुआ खिलाने की वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी जिसमे एक गुंट दस्सू सिंह और दूसरा गुंट संतोष लोधी गाँव मे जुआ खिलाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था,जहा दससु अपने साथी के साथ पिपरिया जा रहा था तभी संतोष लोधी उन्हें गाँव के रास्ते मे मिल गया जिसको देखते ही दस्सु ने संतोष लोधी पर फायर कर दिया जिससे संतोष के हाथ मे गोली लगी,जैसे ही इसकी सूचना संतोष गुंट के लोगो को लगी वह मौके पर पहुँच गए और दस्सू सिंह और उसके साथी जितेंद्र सिंह के साथ लाठी डंडों और हथियार के साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए।
वही घायल दस्सू और जितेंद्र को इलाज के अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहा दस्सू की इलाज के दौरान मौत हो गयी,वही पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेझते हुए मामले की जांच शुरू करदी है,
वही पुलिस ने 5 से 6 आरोपियों की पहचान कर ली है जिनके गिरफ्तारी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।वही इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का मौहाल बना हुआ है।