रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी, इन दिनों ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अवैध शराब पैकारियों के मामले में सुर्खियों में है। श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिला कार्यवाहक अज्जू सोनी, श्रमजीवी पत्रकार संगठन के ढीमरखेड़ा तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार पांडे ने अवैध शराब पैकारियों के संबंध में एसडीओपी मोनिका तिवारी से विस्तृत चर्चा कर अवगत कराते हुए बताया गया कि, तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र में चल रही अवैध शराब पैकारियों को बंद कराने के लिए, ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी और जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने तकरीबन तीन महीनों से बंद कराने की मांग की गई है। अवैध शराब पैकारियों पर एसडीओपी मोनिका तिवारी स्लीमनाबाद ने कहा कि, संबंधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने को निर्देशित कर दिया गया है, कार्यवाही जारी है, और जारी रहेंगी।