हरदोई/टोडरपुर –सुधीर अवस्थी
मझिला थाना क्षेत्र के चठिया निवासी अमित जोकि तिराहे पर किराना की दुकान करते थे. बीती रात चोरो ने सटर तोड़कर दुकान पर धावा बोल दिया. लाखो का माल लेकर चोर फरार. थाने से चंद कदमो पर चोरी की वारदात से लोगो मे दहसत का माहौल बना हुआ है. कहीं ना कहीं मझिला पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे है। आखिर पुलिस के गस्त करने के बावजूद वारदातो को दिया जा रहा अंजाम. चोरो का भय पुलिस से कोसो दूर दिखाई पड़ रहा है. आन रोड पर दुकान मे चोरी एक बड़ा सवाल. बीते दिनों गढ़ी निवासी इरशाद की दुकान पर भी इसी तरह से चोरो ने घटना को दिया था अंजाम. चोरो का खुलासा करने पर पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही हरदोई पुलिस.