MP पुलिस ने पकड़ी MDMA ड्रग, जांच में निकला यूरिया, हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने कहा, जिसे जेल में रखा उसे मुआवजा दें DGP

Aanchalik Khabre
1 Min Read
court

मनीष गर्ग खबर भोपाल
मोहित तिवारी समेत 7 आरोपियों को 6 सितंबर 2022 को ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस और मुरार थाना पुलिस ने 760 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा था। तब से आरोपी ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान मोहित तिवारी ने जमानत याचिका हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में पेश की। कोर्ट ने जमानत से पहले जब ड्रग्स की रिपोर्ट कोर्ट में तलब की तो बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा हुआ, क्योंकि जो ड्रग्स पाउडर पुलिस ने पकड़ा था, वो रिपोर्ट में यूरिया सबित हुआ। तब हाईकोर्ट ने जेल में बंद ड्रग्स के आरोपी आवेदक मोहित तिवारी को 10 लाख का मुआवजा देने का आदेश मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी को दिया है। इसके अलावा जिन पुलिस अफसरों ने ये कार्रवाई की थी, उनकी जांच रिपोर्ट 2 महीने में पेश करने के आदेश डीजीपी को दिए है। पुलिस की कहानी थी की 760 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 2 कट्टे कारतूस के साथ पकड़े गए 7 आरोपी, ड्रग को अमूमन युवाओं की पार्टी में सप्लाई करते थे, जिसे कॉलेज के लड़के लड़कियां बड़ी संख्या में कंज्यूम करते थे।

Share This Article
Leave a Comment