मनीष गर्ग
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा एकदिवसीय जन जागरण शिविर नगर परिषद में आयोजित किया गया था मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र यादव पार्षद जी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया कार्यक्रम रूपरेखा रखते जागरूकता करने की बात को विस्तार से बताया ग्राहक को सामग्री खरीद के समय बैंक लेनदेन करते समय हमेशा जागरूक सजग रहना चाहिए आज चलन में सबसे ज्यादा धोखाधड़ी मिलावटी सामान।
बैंक साइबर क्राइम माध्यम से ओपीडी के माध्यम से ठगी की जाती है इसको हमें सजग रहना चाहिए इसी क्रम में राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पिपरई ग्राम के रहने वाले श्री यादव जी मोबाइल लिंक ओपीडी के माध्यम से ₹99000 की ठगी की हुई पिछले 1 माह पूर्व ठगी हो गई है।
उन्होंने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को आवेदन दिया हमारी मदद की जाए ।वार्ड क्रमांक देरासा में भी श्री नंदन सिंह यादव जी ने अपने पुत्र राहुल यादव नदी के पानी में डूबने से मृत्यु की दिशा में परिवार सहायता राशि दिला जाने का आवेदन दिया की सहायता राशि दिखाई जाए श्री नंदन जी ने बताया की मैंने पूर्व में तहसील, कलेक्टर क्षेत्रीय विधायक राज्यमंत्री जी को भी परिवार सहायता राशि के लिए आवेदन दिया है लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी क्रम में लिधौरा कला ग्राम के इंदर सिंह लोधी आवेदन के माध्यम से बताया मेरी मदद हो मेरा लड़का रणबीर लोधी की मृत्यु अचानक तेज आंधी आने मकान की दीवाल भूस्खलन गिरने पर कुटीर कृषि कार्य करते समय आंगन में दीवार गिर जाने से मृत्यु हो गई थी इसी क्रम में शासन प्रशासन को आवेदन दिया तहसील कलेक्टर में आवेदन दिया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई मुझे परिवार सहायता राशि बताने का कष्ट करें। ग्राम गरेंठी जी के कुछ लोगों ने बीपीएल संबंधी आवेदन दिए कार्यक्रम में उपस्थित श्री वरिष्ठ पत्रकार के के सिंह श्रीवास्तव जी श्री कृपाराम जी पूर्व जनपद सदस्य दादा दशरथ सिंह यादव जी मान सिंह लोधी लीलाधर लोधी विक्रम आदिवासी श्री बाला प्रसाद सोनी शैवेद्र पटेल आनंद प्रजापति रशीद खान उपस्थित हुए।