Baba Khatu Shyam:तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो- श्याम भक्त दीपक साहू 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Baba Khatu Shyam:तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो- श्याम भक्त दीपक साहू 
Baba Khatu Shyam:  दुनिया में बहुत सारे  खाटू  श्याम प्रेमी है।  जो  खाटूश्यामजी  की पैदल यात्रा करते है। ऐसे ही एक  श्याम  भक्त ने   उदयपुर  से  खाटूश्याम  तक की पैदल यात्रा शुरू कर दी है । और अकेला ही उदयपुर  से खाटू के लिए निकल पड़ा है ।
Baba Khatu Shyam:तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो  - श्याम भक्त दीपक साहू 
Baba Khatu Shyam पद यात्रा

450 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर श्याम भक्त पहुंचेंगा Baba Khatu Shyam

श्याम के लाड़ले परिवार के सदस्य श्याम प्रेमी  दीपक साहू ने बताया कि Baba Khatu Shyam का कलयुग में एक मात्र ऐसा दरबार है जो हारे हुए लोगों को सहारा देता है और वहां मंदिर के बाहर लिखा हुआ है  ” हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा ” जब कोई व्यक्ति अपनों से हार जाता है इस दुनिया के लोगों से हार जाता है उसके अपने  उसके लिए दरवाजे बंद कर लेते है तब एक मात्र ऐसा सहारा जो सबको सहारा देता है वो है बाबा श्याम और में भी हारकर  बाबा श्याम के दरबार मे जा रहा हूँ और मुझे विश्वास है बाबा मेरी मनोकामना पूर्ण करेंगे ।
उन्होंने एक भजन के माध्यम से बताया कि तेरे दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो तेरे टुकड़ों पर पलता हूँ गुजारा हो तो ऐसा हो ” ऐसा मुझे मेरे बाबा श्याम पर विश्वास है । वैसे तो में  करीब चार  साल से बाबा श्याम के दरबार मे हर माह शुक्लपक्ष की एकादशी पर जाता हूँ और रींगस से चलकर पैदल निशान अर्पण करता हूँ इससे पहले में पिछले साल पैदल निशान यात्रा कर चुका हूं ,  रींगस से खाटू  तक दंडवत  यात्रा की है और अब  यह मेरी उदयपुर से  दूसरी पैदल  निशान  यात्रा है ।
श्याम प्रेमी  दीपक साहू ने बुधवार को एकादशी के अवसर पर यात्रा प्रारंभ की है और वह  फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी  19 मार्च को   रींगस पहुंच जाएंगे और खाटू में बाबा श्याम के दर्शन करेंगे  । वहीं जगह जगह भक्तों के द्वारा पुष्पवर्षा कर  श्याम प्रेमी दीपक का जोरदार स्वागत किया।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment