अखलाक अंसारी
बार के पूर्व अध्यक्ष से हुई तकरार के बाद छेडा उपनिबन्धक विरोधी अभियान
नवाबगंज । कार्यवाहक उपनिबन्धक के रवैये से खिन्न अधिवक्ताओं के साथ ही विलेख लेखकों ने आज निबंधन कार्यालय का बहिष्कार कर धरना दिया । इस दौरान निबन्धन कार्य ठप रहा तो अधिवक्ताओं ने कार्यवाहक उपनिबन्धक के स्थानान्तरण की मांग की । गत दिवस एक खेत की रजिस्ट्री को लेकर कार्यवाहक उपनिबन्धक हरीओम सक्सेना से खासी तकरार हो गई थी जिसके बाद ही आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कार्यवाहक उपनिबन्धक को जमकर खरी खोटी सुनाकर निबंधन कार्यालय का बहिष्कार कर दिया और आज से कार्यवाहक उपनिबन्धक को हटाए जाने की मांग को लेकर, कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। इस विरोध में दस्तावेज लेखक संघ के भी अधिवक्ताओं के साथ आने से निबन्धन कार्य ठप रहा।
धरने पर बार अध्यक्ष हाजी माजिद हुसैन जैदी व पूर्व अध्यक्षो सीबी पाण्डेय, लक्ष्मी नरायन गंगवार, शिशुपाल गंगवार, सुधाकर लाल रस्तोगी, राजेश पाल गंगवार के साथ ही रेवाराम कश्यप, ज्वाला प्रसाद श्रीवास्तव, विपिन शर्मा, महेन्द्र गंगवार, मनोज शर्मा, अनिल मौर्या, प्रदीप श्रीवास्तव, सुरेश पटेल, शराफत हुसेन, वीरेन्द्र गंगवार, मुराद अहमद, मो0 जुनैद व मो0 अरशद आदि बैठे । वहीं कार्यवाहक उपनिबन्धक का स्थानान्तरण न किए जाने पर अधिवक्ता कल (आज) उपनिबन्धक कार्यालय के साथ ही तहसील के सभी न्यायालयों के अलावा जुडीशियल कोर्ट का भी बहिष्कार करेंगे । बार अध्यक्ष हाजी माजिद हुसैन जैदी के अनुसार अधिवक्ताओं के इस विरोध की आवाज शासन तक पहुंचाने के लिए ही ये निर्णय लिया गया है।