रेल यात्रियों को सुगम, सुखद एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान की जायेगी:- मा0 प्रधानमंत्री

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 06 at 42718 PM
#image_title

नरेंद्र शुक्ला

रेलवे स्टेशनों का विस्तार होने से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा:-नरेन्द्र मोदी
रेलवे स्टेशन का शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकास कराया जायेगा:- पीएम

हरदोई,

 

देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के साथ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जनपद के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास परियोजना का वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बटन दबाकर शिलान्यास किया तथा स्टेशन पर बनी शिलान्यास शिलापट् से स्काउट छात्रा ने डोरी खींच कर पर्दा हटाया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए मा0 प्रधान मंत्री जी ने कहा कि इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हो जाने पर रेल यात्रियों को सुगम, सुखद एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान की जायेगी, साथ ही रेलवे स्टेशनों का विस्तार होने से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होने कहा कि हर रेलवे स्टेशन का शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकास कराया जायेगा साथ ही स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूर्ड कोर्ड, चिल्ड्रन प्ले गाउंड आदि सुविधाओं के साथ अलग-अलग निकस व प्रवेश द्वार होगे और यात्रियों को स्टेशन पर मल्टी लेबल पार्किग, लिफ्ट, वेटिंग ऐरिया और दिव्यांगजनों के लिए अनूकूल सुविधाओं की व्यवस्था होगी।
शिलान्यास अवसर पर मा0 सांसद जय प्रकाश रावत, मा0 राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई, मा0 उच्च राज्य शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, मा0 विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, नमांमि गंगे संयोजक अशोक कुमार सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता तथा भाजपा के अजीत सिंह बब्बन, प्रदीप पाठक, अमित वर्मा, जितेन्द्र सिंह तथा रेलवे के एमडी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बन्धु तथा भारी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a comment