राजेंद्र राठौर
झाबुआ: भारत निर्वाचन एवं मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के आदेश द्वारा लोकसभा विधानसभा चुनाव दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को कलेक्टर सभागृह में स्टेडिंग कमेटी की बैठक अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा की अध्यक्षता में आयोजित हुई
जिले की तीनों विधानसभा में जहां मतदान केंद्र जीर्ण शिर्ण अवस्था में है उन्हें चिन्हित कर मरम्मत करने का प्रस्ताव या अनयंत्र सुविधा युक्त स्थान पर मतदान केंद्र स्थापित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए संबंधित अधिकारियों द्वारा पेटलावद में 11 झाबुआ में 10 थांदला में 2 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया
बैठक में ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां मतदाताओं की संख्या 15 सौ से अधिक है व अधिकतम संख्या 1450 तक ही सीमित हो अंतिम प्रकाशन के दौरान यदि मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो मतदान केंद्र में मतदाताओं को समायोजित किया जाने का प्रस्ताव होगा वही जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की बसावट आवास दूर तक है और मतदाताओं को मतदान करने हेतु 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है तो ऐसे मतदाताओं के लिए उसी क्षेत्र में शासकीय भवन उपलब्ध हो तो उनके प्रस्ताव इस कार्यालय में शीघ्र भेजा जाना सुनिश्चित किया गया
अपर कलेक्टर मुजाल्दा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का नक्शा स्पष्ट बनाते हुए समस्त मतदान केंद्रों को नक्शे में अंकित किया जाकर प्रस्तावित नवीन मतदान केंद्रों को हाइलाइट किया जाए नक्शे पर रिटर्निंग अधिकारी के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराए जावे वहीं शहरी क्षेत्रों में 4 से अधिक मतदान केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 से अधिक मतदान केंद्रों की स्थापना यथासंभव एक ही भवन में नहीं होनी चाहिए ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके तथा कानून एवं व्यवस्था रखे जाने में सुविधा हो जिले में कहीं भी एक परिसर में 4 से ज्यादा मतदान केंद्र हो उसे भी चिन्हित कर शीघ्रता शीघ्र भेजा जाना सुनिश्चित करें
डिप्टी कलेक्टर एम एल गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही मतदान केंद्र के प्रस्ताव के संलग्न निम्नलिखित अभिलेख प्रस्तुत किया जाए मतदान केंद्र के संशोधन के प्रस्ताव में विधानसभा वार लिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें वह जिन मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या निरंक है उन को समाप्त करते हुए मतदान केंद्रों को क्रमांककित किया जाए वही फोटो निर्वाचक नामावली की मुद्रित प्रतियां बूथो पर 1 अगस्त तक पहुंचा वे वही फोटो निर्वाचक नामावली का सभी स्थानों पर 2 अगस्त को प्रारूप प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए
आयोजित बैठक में राजनीतिक प्रतिनिधि के रूप में साबिर फिटवेल मनोज अरोरा गौरव सक्सेना कमलेश भूरिया ने भी शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के संबंध में अपने विचार प्रकट किये स्टेडिंग कमेटी की बैठक में निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सिंगाडीया प्रकाश परमार पेटलावद थांदला मेघनगर तहसीलदार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे