दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम , झूमे श्रद्धालु —
एक शाम खाटू वाले के नाम
भितरवार – कलयुग में हारे का सहारे के नाम से विख्यात बाबा श्याम भक्तों का सहारा बनाकर उनकी नैया पार लगाते हैं और उनके दुःखों को दूर करते हैं जो भी भक्त इन्हें सच्चे मन से याद करता है उसकी मनोकामना ये पूर्ण करते हैं बाबा श्याम के कीर्तनों का आयोजन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वैसे तो नगर भितरवार में श्याम के लाड़ले परिवार के द्वारा हर एकादशी पर बाबा श्याम का दरबार लगाया जाता है इस बार बाबा श्याम का दरबार वार्ड नं 15 में स्थित हनुमान पहाड़ी के हनुमान मंदिर पर लगाया गया जिसका आयोजन गणेश मंडल द्वारा रखा गया । जिसमें बाबा श्याम के अलौकिक दर्शन , 56 भोग , इत्र वर्षा कर बाबा श्याम को बाहर से आये कलाकारों के द्वारा सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया गया और भक्तों की अरदास बाबा श्याम तक पहुंचाई गयी । गुरुवार की देर शाम हनुमान मंदिर के समीप बाबा का भव्य और आलौकिक दरबार सजाया गया तो वही देर रात बाहर से आए कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा रात्रि जागरण के माध्यम से बाबा श्याम के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई । जिन्हें सुनकर भक्त भाव विभोर हो उठे और झूमने पर मजबूर हो गए । तो वहीं बाबा को छप्पन भोग के व्यंजनों का भोग लगाकर इत्र बरसा करके रिझाया और देर रात्रि आरती कर प्रसाद वितरित किया ।.