उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में प्रधान संघ ने की समस्याओं पर चर्चा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 4

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक सभागार में, आज 15 जुलाई 2023 को जिला प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील पांडे व, मऊ ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभात पांडे द्वारा, मऊ ब्लाक सभागार में समस्याओं को लेकर मीटिंग की। और मीटिंग करते-करते मीटिंग में उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल, मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी पधारे। और प्रधान संघ की समस्या गौशालाओं में संचालन हेतु, राशि का समय से न आना बड़ी समस्या है । ‘

इस समस्या पर प्रधान संघ के अध्यक्षों ने उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को ज्ञापन दिया। जिसमें उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि 2 माह का खर्च जल्दी दिलाऊंगा, सीडीओ चित्रकूट से बात करके। प्रधान संघ मऊ ब्लाक की दूसरी समस्या मनरेगा पैसा के पेमेंट के बारे में है, समस्या यह उत्पन्न हो गई है कि, 18 जुलाई को चित्रकूट जिले में ग्यारह सौ करोड़ मनरेगा का पैसा आना है. और आजकल डिजिटल व्यवस्था के कारण, डोंगल एक्टिवेट समय पर ना होने से पैसा फंस जाता है. मनरेगा का पैसा। मऊ ब्लाक वीडियो सिद्धार्थ गुप्ता के 14 जुलाई को ट्रांसफर होने से, मऊ ब्लाक वीडियो का डोंगल बंद हो गया है. जिसमें नये वीडियो के चार्ज संभालते तक समय निकल जाएगा. और मनरेगा का पैसा फंस जाएगा। उपर्युक्तउ समस्या पर जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील पांडे, व मऊ ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने सांसद से चर्चा करके ज्ञापन दिया। जिसमें तत्काल सांसद आरके पटेल ने सभी लोगों के सामने, डीएम चित्रकूट से बात की. और 18 जुलाई तक मऊ के वीडियो को बहाल करने की बात कही। और मऊ ब्लाक की व्यवस्थाओं को बता कर आगाह किया. जिसमें डीएम चित्रकूट ने आश्वासन दिया, और कहा ठीक है मैं देखता हूं. और इसकी व्यवस्था करवा लूंगा। मऊ ब्लाक के लगभग सभी ग्रामों के ग्राम प्रधान मीटिंग में शामिल थे। प्रधान संघ की समस्याओं के मीटिंग में सांसद, विधायक व एसडीएम का आना प्रधान संघ को सहूलियत देगा। प्रधानों की यही अभिलाषा है कि, सरकार कई कारणों से वित्तीय सहायता रोक देती है. और इसके बाद ट्रांसफर को ले करके भी ग्रामों की व्यवस्थाएं और सेवाएं प्रभावित हो जाती हैं। इन समस्याओं पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, जिसका असर सीधे जनता पर पड़ता है।

 

Share This Article
Leave a Comment