13 अखाड़ों के महामंडलेश्वर सहित पीठाधीश्वर संतो ने हिंदू राष्ट्र के साथ की अखंड भारत की मांग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 15 at 50359 PM

राहुल कुमार

ग्रेटर नोएडा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा जैतपुर के नजदीक कथा सुनाई जा रही है, जिसमें शुक्रवार को पांचवे दिन देश के 13 बड़े अखाड़े के महामंडलेश्वर समेत भजन गायक कन्हैया मित्तल पहुंचे। इस दौरान सभी महामंडलेश्वर ने देश को हिंदू राष्ट्र के साथ अखंड भारत बनाने की मांग की है। इस दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भजन भी गाए। शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा में दाती महाराज समेत 13 अखाड़े के करीब 100 संत शामिल हुए।WhatsApp Image 2023 07 15 at 50359 PM 2

इस दौरान सभी ने एकजुट होकर देश को अखंड भारत कहते हुए। हिंदू राष्ट्र बनाने की भी मांग की है। इस दौरान सभी संत ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देश विदेश में जाकर हिंदू धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा है। साथ भजन गायक कन्हैया मित्तल भी कार्यक्रम में पहुंचे। जिनको देखकर लोगों में और भी उत्साह आ गया जिन्होंने भजन भी सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

WhatsApp Image 2023 07 15 at 50358 PM 1 इस दौरान सभी संतो ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की वाणी को और भी ओजपूर्ण होने का आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम विदेशों में भी लिया जाता है। जो हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने में काफी अहम योगदान दे रहे हैं। जिसके लिए हिंदू धर्म उनका आभारी है। इस दौरान रोजाना की भाँति भारी संख्या में लोगों की भीड़ रही। हालांकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी तादाद में पुलिस बल यहां पर तैनात किया हुआ है। जिसकी वजह कार्यक्रम शांतिपूर्वक चला। संत समागम कार्यक्रम के बाद पॉडत जी ने कृष्ण शास्त्री ने कथा के पांचवे दिन भक्तों को भागवत कथा का श्रवण कराया।

Share This Article
Leave a Comment