कटनी मध्य प्रदेश में क्षतिग्रस्त विद्यालय की ईमारत में पढ़ रहे बच्चे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 18 at 94355 AM

सत्येंद्र बर्मन

मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम सारंगपुर का विद्यालय, जो पहली से पांचवी तक बना है. उस विद्यालय की ईमारत क्षतिग्रस्त है. रिपोर्टिंग के पाया गया की. स्कूल की पूरी दीवार चटकी हुई है. जर्जर छत के नीचे कई बच्चे पढ़ रहे हैं. मास्टर भी छत के नीचे पढ़ा रहे हैं. शासन-प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान. जब मास्टर से पूछा गया तो, मास्टर द्वारा बताया गया कि हमने कई बार शिकायत की है. लेकिन अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान. bach

Share This Article
Leave a Comment