जब भी किसी के कुण्डली में चंद्रमा पीड़ित होता है तो बहुत सारे मानसिक बीमारिया देखने को मिलती है। फोबिया, डिप्रेशन, घबराहट, गुस्सा, ईनसोमनिया नकारात्मक सोच, ज्यादा सोचना इस तरह के कुछ सामान्य परेशानिया है|
ज्योतिष कावेरी मुख़र्जी नें बताया कि इनमें से किसी भी समस्या से मुक्त होने के लिये चंद्रमा से जुड़े हुये कुछ उपाय करने चाहिये ।
| 1) शिव आराधना और शिवलिंग में दूध चढ़ाना
2) देर तक ना जागना
3) कोई भी जो मानसिक रूप से पीड़ित है उनकी मदद करना
4 कुछ बूदे कच्चे दूध के पानी में डालकर नहाना
5) सफेद चंदन, चावल, चाँदी, दूध आदि का सूर्यास्त के पहले दान करना
6) मोती की अंगूठी धारण करना
7) रोज ध्यान लगाना
8) घर की नीव मे एक छोटी चाँदी का चोकोर टुकड़ा दबाना
9) बरगद के पेड़ मे जल चढ़ाना
10) घर में हलके रंगों का उपयोग करना।