आहिद हुसैन
आज मोहर्रम की 8 तारीख सदियों से मोहनपुर में उठाई गई। हर साल की तरह आज या हुसैन की सदाओ के साथ सभी मोहनपुर के तख्त ढोल तासो के साथ उठे। तख्त सलीम खान ईदगाह से तख्त मस्तीगंज गोटिया, तख्त शेखान,अंसारी बाला तख्त, दर्जी बाला तख्त, मंसूरी बाला तख्त, और छोटे छोटे तख्त अपने अपने इमामबड़ा से उठकर मोहनपुर में घूम कर मोहर्रम की 10 तारीख को मोहनपुर से नकटिया होकर उमरिया कर्बला पहचेंगे। पूरे मोहनपुर में या हुसैन मौला हुसैन के नारो की गूंज से माहौल गमगीन हो गया हर घर में नियाज़ नज़र का दौर शुरू हो गया। तख्तदारो ने पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों को सर पर पगड़ी बांधकर सम्मानित किया इस मौके पर संस्था के संस्थापक हकीम आहिद हुसैन, अध्यक्ष डॉ.अख्तर आफाक खान, थिर्या के चेयरमैन इमरान खान,सलीम खान,बबलू ऑक्सीजन वाले, गुलशेर अंसारी, आसिफ शेख,यामीन खान,कय्युम खान, फिरासात मंसूरी, आदि मौजूद रहे।