विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को जिले की चार ब्लॉक के 8 गांवों में Camp लगाया जाएगा
झुंझुनूं। जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को जिले की चार ब्लॉक के 8 गांवों में Camp लगाया जाएगा। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि 25 को नवलगढ़ ब्लॉक के पबाना व सेनीनगर,चिडावा के अरडावता व गिडानिया, सूरजगढ़ के बलौदा व उरिका, उदयपुरवाटी के छावसरी एवं खिवासर में Camp आयोजित होगा।
सोमवार को Dringking Water आपूर्ति रहेगी बाधित झुंझुनूं, झुंझुनू शहर में अग्रसेन सर्किल के पास जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत कार्य होने के कारण शहर के वार्ड नं 23,24,29,30,31,35,36,37,38, 50, 51,52,53 और 54 में Dringking Water आपूर्ति सोमवार यानी 25 दिसंबर को आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
जिले में सोमवार को मनाया जाएगा सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्म दिवस पर होगा आयोजन सूचना केंद्र में होगा जिला स्तरीय समारोह झुंझुनू देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को जिले में सुशासन दिवस मनाया जाएगा।
जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर जिला स्तर, पंचायत स्तर एव ग्राम पंचायत तथा नगर निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर जिला स्तर, पंचायत स्तर एव ग्राम पंचायत तथा नगर निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार को सूचना केंद्र परिसर में प्रातः 10:30 बजे मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित लोगो को शपथ दिलवाई जायेगी। इस दौरान अटल विचार संगोष्ठी एवं अटल कविता का भी आयोजन होगा।
सूचना केद्र परिसर में जनप्रतिनिधियो, अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक श्रमदान किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जिले में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत जिले के सभी कार्यालयो में साफ सफाई की जायेगी।
उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए ह की वे 25 से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर अपने विभाग में लंबित जन अभियोग परिवादो का निस्तारण करे।: जिला मुख्यालय व ब्लाकों पर मनाया गया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस झुंझुनूं राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में रविवार को जिला व उपखण्ड स्तर पर समारोह व गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस बार की थीम कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन इन द एरा ऑफ ई-कॉमर्स एण्ड डिजीटल ट्रेड रखी गई। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन सूचना केन्द्र सभागार में किया गया। कार्यक्रम में ई-कॉमर्स के बढते चलन एवं उनसे जुड़ी सावधानियों के बारे में वार्ता की गई जिसमें ऑनलाईन वित्तीय धोखाधड़ी होने पर टोल फ्री न. 1930 व वेबसाईट www.cybercrime.gov.in, राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन 18001806030 को जन-जन तक फैलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
जिला मुख्यालय कार्यक्रम के Camp में ई.ओ विकास महला, प्रवर्तन निरीक्षक कमल मीणा, सहायक नियंत्रक निहाल वशिष्ठ, हेमन्त पूनियां, विनोद मीणा, रविन्द्र राठौड़ एवं गैस एजेन्सी संचालक राम सिंह कुमावत, महेश अग्रवाल, राशन डीलर जिला संयोजक इमरान मलवान, डीलर शाहिद फारूकी आदि मौजूद रहे। उपखण्ड चिड़ावा में गजेन्द्र सिंह, आत्माराम सैनी, आत्माराम शर्मा आदि ने गोष्ठी कर विचार व्यक्त किए।सामान्य गैस कनेक्शन धारकों को 31 दिसम्बर तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य नहीं
केवल उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को करवाना होगा 31 दिसम्बर 2023 तक ई केवाईसी झुंझुनूं, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया
ने बताया कि गैस एजेन्सीज पर चल रही ई-केवाईसी प्रक्रिया में सामान्य गैस कनेक्शन धारकों को 31 दिसम्बर तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य नहीं हैं। उनके लिए आगे भी यह सुविधा जारी रहेगी। उन्होंने बताया की केवल उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों के लिए ही ई केवाईसी 31 दिसम्बर 2023 तक करवाना आवश्यक होगा।
चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं
See Our Social Media Pages
Youtube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – JJTUniversity में All India Tai Commando Competition 9 जनवरी से