Palghar district में जायसवाल सेवा संस्था का वार्षिक सम्मलेन समारोह आयोजित हुआ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Palghar district जायसवाल समाज

जायसवाल समाज की सबसे ज्यादा जनसंख्या Palghar district में है

Palghar नालासोपारा पुर्व के नागिंदास पाड़ा में जायसवाल समाज संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ बतादे कि जायसवाल समाज Palghar जिले में बड़ी संख्या में है ,जायसवाल समाज वर्ग एक दूसरे से पहचान और स्नेह बनाये रखने के उद्देश्य से जायसवाल सेवा संस्था आये दिनों विभिन्न सामाजिक,सांस्कृतिक कार्य करते हुए साल में एक बार स्नेह मिलन और संस्था का वर्षिक उत्सव मनाती आ रही है।

राज कुमार आनंद 2

प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी जायसवाल समाज कुलदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर हार व दिप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की । तत्पश्चात माता की चौकी ,जायसवाल समाज के कार्यो व उत्थान के साथ साथ विवाह योग्य युवक युवती परिचय के साथ साथ विद्यार्थी गुणगौरव तथा महाप्रसाद आदि रखा गया था ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये वसई विधानसभा के विधायक तथा बहुजन विकास आघाड़ी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ,नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर मनपा के पुर्व स्थायी समिति सभापती प्रशांत राऊत ,मुंबई के उद्योजक संदीप जायसवाल आदि ने जेएसएस के कार्यक्रम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी ।

Palghar district जायसवाल समाज

उक्त संस्था के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि जेएसएस द्वारा समाज के प्रगति पर विशेष ध्यान दिया है ,जिसमे जरूरतमंद लोगो की मदद हेतु प्राथमिकता दी है ।

इसी को कायम रखते हुए समाज के लिए हाल जरूरत है ताकि वहा पर समाज के कार्यक्रम ,विवाह ,आदि किया जा सके जिसके लिये जल्द ही भूमि लेकर वहा भव्य हाल बनाया जाएगा ।

उक्त कार्य को सफल बनाने के लिए संस्था के सचिव विनोद जायसवाल ,कोषाध्यक्ष रामानंद जायसवाल , रामविलास गुप्ता, संतोष जायसवाल ,सुनिल परदेशी ,अतुल गुप्ता , पत्रकार राजेश जायसवाल आदि ने विशेष मेहनत की ।कार्यक्रम के दौरान मुंबई के विभिन्न जायसवाल समाज के अध्यक्ष व सदस्यों के अलावा भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :St. Peter’s School छतवा सिरसा में Christmas Day मनाया गया

शिवकुमार शुक्ल

Share This Article
Leave a comment