लेहड़ी ग्राम पंचायत Sachivalya अब तक अधूरा लोगों को लगाने पड़ रहे ब्लॉक के चक्कर 

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
लेहड़ी ग्राम पंचायत Sachivalya अब तक अधूरा
लेहड़ी ग्राम पंचायत Sachivalya अब तक अधूरा

जिले के कई ग्राम पंचायतों में ग्राम Sachivalya  कई कारणों के कारण ग्राम पंचायतों का निर्माण नहीं हो पा रहा

उरुवा ,प्रयागराज। प्रदेश सरकार ग्राम Sachivalya की शुरुआत कर पंचायतीराज व्यवस्था की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास कर रही है। ग्राम Sachivalya में फर्नीचर कंप्यूटर, इंटरनेट आदि लगाने के साथ ही पंचायत सहायक को तैनात करने का आदेश भी जारी किया गया है।

कई ग्राम पंचायतों में ग्राम Sachivalya अधूरे
कई ग्राम पंचायतों में ग्राम Sachivalya अधूरे

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय बनने थे । लेकिन कई कारणों के कारण ग्राम पंचायतों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। कई पंचायत भवन जर्जर होने के कारण बंद हैं। जिसे गांव की सरकार चलाने में दिक्क्त आ रही है और विकास कार्य भी प्रभावित रहे हैं।

शासन की तरफ ग्राम पंचायत स्तर पर ही जन्म-मृत्यु, आय व जाति और अन्य जरूरी कार्यों के लिए ग्राम Sachivalya की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद कई गांवों में ग्राम Sachivalya अभी पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो रहे हैं।

कई ग्राम पंचायत ऐसे भी हैं, जहां पंचायत भवन नहीं बना है। ऐसे में ग्रामीणों को इन कार्यों के लिए तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर किराए के भवन या ग्राम प्रधान अपने घर में कार्यालय चला रहे हैं।

जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ है, वहां ग्राम प्रधान के घरों में कार्यालय संचालित करने का दावा किया जा रहा है।ग्राम पंचायतों को लैपटॉप और कंप्यूटर सहित अन्य सामान भी ग्राम पंचायतों को दिए गए, बावजूद ग्रामीण सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं। नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी दस्तावेज लेने के लिए बाजार का सहारा लेना पड़ रहा है।

12 लाख खर्च कर बनाए जाने हैं ग्राम Sachivalya
शासन ने पंचायत भवनों को अपडेट कर मिनी सचिवालय का रूप देने का निर्देश दिया है। जिन गांवों में पंचायत भवन नहीं वहां नए बनवाए जाने हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों की निधि से लाखों रुपये खर्च किए जाने हैं। वहीं जिन ग्राम पंचायतों में पहले पंचायत भवन बनवाए गए थे उन्हें अपडेट भी किया जाना है।

इनकी मरम्मत, रंगरोगन के साथ ही इनमें अन्य संसाधन विकसित किए जाने हैं। मिनी सचिवालयों में ग्राम पंचायत सचिवों को बैठने का निर्देश है। इनमें गांव के सारे अभिलेख रखने व एक कक्ष में कंप्यूटर लगाया जाना है। इंटरनेट की सुविधा भी दी जानी है।

लेकिन इन सब के विपरीत उरुवा ब्लाक के लेहड़ी ग्रामसभा में लगभग 3 साल बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत सचिवालय अब तक अधूरे में पड़ा हुआ है। वही अधूरे बने सचिवालय पर अधिकारियों एवम कर्मचारियों के बैठने का समय लिखा हुआ है।  लेकिन ये कब और कहां बैठते हैं किसी को पता नही है।

 

आंचलिक खबरें

 

See Our Sociel Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – 44 वाँ वार्षिक खेल-कूद समारोह-2023 कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Share This Article
Leave a comment