दीपेंद्र कुमार
समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक,श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सहरसा जिला के सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष के साथ पहली बार शांति समिति की बैठक आयोजित हुई ।
सहरसा जिलाधिकारी द्वारा शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों का स्वागत किया गया एवं सभी जिलाध्यक्ष से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया गया।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पर्व भाईचारे का पर्व है इसे सौहार्द्धपूर्ण वातावरण में मनाया जाय । सहरसा जिला का इतिहास रहा है सभी पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाया जाता रहा है। क्षेत्र में आपलोंगों की अच्छी पकड़ होती है। आपसबों के सहयोग से जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढ़ंग से मुहर्रम का त्यौहार सम्पन्न कराएंगे। सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष के द्वारा एकसुर में कहा गया कि सहरसा जिला का इतिहास रहा है कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढ़ंग संपन्न हुआ है । हमलोग यहां किसी प्रकार का कर्फ्यू एवं लाठीचार्ज नहीं देखा है। सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन का जो भी निर्णय रहेगा हमलोग उस पर अमल करेंगे। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सहरसा जिले में पहली मुहर्रम पर्व को लेकर सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति समिति की बैठक बुलायी गई। यह एक अच्छी शुरूआत है और आगे भी इसे किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष की भाँति इस बार भी 23 तजिया जुलूस को मंजूरी दी जायेगी। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि जहाँ से जुलूस निकलता है उसके साथ दण्डाधिकारी का मुख्य काम है जुलूस को आगे बढ़ाना। सभी दण्डाधिकारी समय पर अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जायेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उन्हीं तजिया जुलूस को अनुमति दी जाती है जो जिनका रूट एवं समय पहले से निर्धारित है, इसमें किसी प्रकार का फेर-बदल नहीं होगा। उन्होंने मुख्य रूप से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। किसी को कहानी बनाकर व्हाट्सएप्प पर लीक करने की इजाजत नहीं है। किसी चीज का अन्दाजा लगाकर व्हाट्सएप्प पर पोस्ट करना दण्डनीय अपराध है। इसलिए अफवाह पर नहीं जाना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शराब एवं कोरेक्स शीरफ को लेकर लगातार अपील एवं अभियान चलाया जायेगा। दवा दुकानों पर कोरेक्स सीरप को लेकर ड्रग्स इन्सपेक्टर जाँच करेगा। आप लोगों को कोई सूचना देनी हो मरे व्हाट्सएप्प पर दे सकते हैं, जानकारी देने वालों का पता गुप्त रखा जायेगा। आगे उन्होंने कहा आप सभी हमेशा फील्ड में रहते हैं। किसी भी घटना की जानकारी आपलोगों को पहले हो जाती है, उसे प्रशासन को बताये ताकि प्रशासन को कार्य करने में आसानी होगी।