सहरसा बिहार में आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 28 at 121648 PM 2

दीपेंद्र कुमार

प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक,श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मुहर्रम जुलूस के समय अत्यंत सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि विधि-व्यवस्था संबंधी कोई समस्या उत्पन्न न हो। जुलूसों का शत-प्रतिशत लाइसेंसी होना अनिवार्य है। अमुमन सहरसा जिले में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाया जाता है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, बल की महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। इस जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र संवेदनशील रहा है। इस क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी विशेष निगरानी रखेंगे। साथ हीं सोनवर्षा, नौहट्टा, बसनही, बनगांव, सलखुआ, सौर बाजार तथा महिषी थाना क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे की भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इस पर सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। पर्व में जबरन चंदा वसूलने को लेकर विवाद न हो इसपर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साम्प्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 505 (II) भा॰द॰वि॰ तथा 153 के अंतर्गत कारवाई की जाएगी। WhatsApp Image 2023 07 28 at 121648 PM 3मुहर्रम के अवसर पर सिविल सर्जन सहरसा दवाओं से सुसज्जित एंबुलेंस एवं अनुभवी चिकित्सक को आपात स्थिति के लिए तैयार रखेंगे। यह एम्बुलेंस नियंत्रण कक्ष के पास रहेगा। इसके अलावे अग्निशमन दस्ता की एक गाड़ी नियंत्रण कक्ष के पास तैनात रहेगी। नगर उप आयुक्त, नगर निगम, सहरसा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सिमरी बख्तियारपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बनगांव, सोनवर्षा, सौरबाजार, नौहट्टा मुहर्रम पर्व 2023 के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुहर्रम पर्व को लेकर समाहरणलय, सहरसा स्थित एक नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या-06478-224102 पर कार्यरत रहेगा। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं बल को निदेश है कि दिनांक 29.07.2023 के पूर्वाह्न 06ः00 बजे तक अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुँच जाएंगे एवं 30.07.2023 तक बने रहेंगे। यातायात प्रभारी को निर्देश दिया गया कि लगातार भ्रमणशील रहकर निर्बाध रूप से यातायात पर कड़ी नजर रखेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर को निदेश दिया गया है कि तजिया जुलूस के क्रम में संबंधित थानाध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित कर रूट लाइन में बिजली का शट डाउन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था बनाए रखेंगे।

Share This Article
Leave a comment