पुर्णियाँ पुलिस अधीक्षक ने महज़ 48 घण्टे में किया चोला मंडलम फाइनेन्स कम्पनी लूटकांड का सफल उद्भेदन ।
वसूली भाई ही निकला कम्पनी का लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे
22 फ़रवरी को रात 9.30 बजे चोला फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी संजीब कुमार यादव ने कसबा थाना क्षेत्र के माफ़ा पेट्रोल पंप के समीप कलेक्शन से भरा बैग जिसमे 232020 रुपये एवँ एक मोबाईल अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटने की कांड अंकित कराई गई थी ।पुलिस अधीक्षक दया शंकर द्वारा टीम गठित कर अनुशंधान करने पर एवँ कड़ाई से पूछताछ करने पर कर्मचारी द्वारा अपना अपराध खुद क़ुबूल किया ।लूटे गए रकम में महज़ 89000 रुपये बरामदगी के साथ अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की करवाई की जा रही है