औरैया उत्तर प्रदेश में सी0जे0एम0 व सचिव ने जांची जिला कारागार की वास्तविक स्थति

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 28 at 64923 PM

सौरभ कुमार

औरैया 28 जुलाई 2023- माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट औरैया श्री सुरेश कुमार दुबे तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया श्रीमती स्वाति चंद्रा द्वारा जिला कारागार औरैया इटावा का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बंदियों की समस्याओं को सुना गया व उनके अधिवक्ता तथा उनके परिवार द्वारा की जा रही पैरवी व उनकी रिहाई के संबंध मे जानकारी ली। बैरकों का निरीक्षण कर बंदियो को साफ पानी दिए जाने के निर्देश दिये। बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़ों से बचने हेतु बैरकों की प्रतिदिन सफाई हेतु निर्देश दिये औऱ बंदियों को स्वयं की सफाई रखने का भी आग्रह किया। उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु तवरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। तदुपरांत जिला कारागार में बंदियों को प्रतिदिन दिए जा रहे हैं नाश्ता व खाना की गुणवत्ता तथा साफ सफाई और रसोईघर का निरीक्षण किया गया । जेल में तैनात डॉक्टर द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों में से जो बीमारीग्रस्त हैं, उन्हें जिला कारागार मैं बनी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और उनका समय-समय पर सरकारी अस्पताल से बुलाए गए डॉक्टर के द्वारा रूटीन चेकअप कराया जाता है। अत्यधिक बीमार बंदियों को जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया जाता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जेल अधीक्षक श्री धनी राम, डिप्टी जेलर श्री प्रणय सिंह मौजूद के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment