लेखपाल संघ ने फसल सर्वे को किया इनकार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 12 at 53547 PM
#image_title

 

प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील के लेखपाल संघ ने फसल सर्वे में कार्य करने में असमर्थता जताई है। साथ ही इस कार्य को कृषि विभाग द्वारा कराए जाने सम्बन्धी पत्र विभागीय अधिकारियों को सौंपा है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण पाण्डेय और जिला मंत्री अरबाज सिद्दीकी ने बताया कि लेखपाल अपने मूल विभाग के नियमित कार्यों के साथ अन्य महत्वपूर्ण शासन व सरकार के कार्यों के दृष्टिगत प्रदेश के सर्वोच्च समिति के निर्णय के समर्थन में कृषि विभाग के एग्रो स्टैक फसल सर्वे का कार्य करने में असमर्थ हैं।

जिले में लेखपालों के सृजित 209 पद के सापेक्ष मात्र 56 लेखपाल जिले में कार्यरत है। जिससे एक लेखपाल 4 से 5 लोगों का अतिरिक्त प्रभार रखने को विवश है। जिसमें खतौनी अंश निर्धारण, आनलाइन खसरा फीडिंग संशोधन टीआरएस, टेबल काप कटिंग, मालगुजारी, आईजीआरएस,

जनसुनवाई सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस आदि का निस्तारण करते हैं। इसके अलावा अन्य विभागों की योजनाओं का भार

भी लेखपालों पर ही है। ऐसे में संघ की सर्वोच्च समिति ने निर्णय लिया है कि लेखपाल कृषि विभाग की योजना एग्रो स्टैंक, डिजिटल क्राप सर्वे

का कार्य नहीं करेंगे। इस मौके पर मऊ तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष कमल किशोर मिश्रा व तहसील मंत्री रावेन्द्र सिंह आदि लेखपाल मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment