चित्रकूट के मऊ में मुहर्रम में उमड़ा हिंदू मुस्लिम भाइयों का जनसैलाब

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 29 at 91552 PM

 

प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कस्बे नगर पंचायत में मुस्लिम भाइयों ने हर वर्ष की भांति मुहर्रम का जुलूस निकाला। मऊ के मुहर्रम में हिंदू भाई भी बढ़-चढ़कर बड़े हर्षोल्लास से मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर मनाते हैं । मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने मुसलमान भाइयों को “आप तमाम हजारत को सोहदा-ए- कर्बला” की दिली मुबारकबाद किया ।मऊ मानिकपुर विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने जुलूस के लिए सालिक किराना के दुकान के पास चौराहा में मऊ के जुलूस के लिए बिरयानी, शरबत, समोसा व पानी की व्यवस्था करवाया था पहले से ही। और नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी के बसअड्डे वाले घर के पास छिपिहा से आने वाले जुलूस के लिए वैसे ही खानपान की व्यवस्था पहले से ही कर दी थी ।नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी पिछले कई वर्षों से भी हमेशा खानपान की व्यवस्था मोहर्रम के जुलूस के लिए करते चले आ रहे हैं। हजारों की संख्या में हिंदू मुस्लिम भाई जब मुहर्रम में इकट्ठे होते हैं तब लगता है संगम की भीड़ है । जुलूस में मऊ मानिकपुर विधायक सहित नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शारदा अग्रहरी ,संदीप द्विवेदी बहादुर शेख समाजसेवी ,जैसे तमाम हिंदू भाइयों ने मऊ के मुहर्रम में भाग लिया ।मऊ के बहुत से दुकानदारों ने शरबत व पानी की व्यवस्था इस दिन कई जगह करते हैं । जुलूस के लिए 😂वैसे भी मऊ तहसील का मुहर्रम एक मिसाल है कि जिस में बड़ी तादाद मैं हिंदू मुस्लिम इकट्ठा होते हैं । जुलूस के साथ सुरक्षा की दृष्टि में मऊ उपजिला अधिकारी राकेश पाठक ,मऊ मानिकपुर क्षेत्राधिकारी सी ओ कमल राज ,तहसीलदार राजेश यादव जुलूस में सुरक्षा के लिए साथ चलते रहे और निगरानी करते रहे।मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश द्विवेदी अपने हल्का दरोगा इंद्रजीत गौतम ,क्राइम इस्पेक्टर अभय राज सिंह ,नंदीश्वर तिवारी सहित कई हेड कांस्टेबल जुबेर अली, इंदल ,और महिला कांस्टेबल रेखा सिंह ,शालू व्दिवेदी ,शिल्पा रंजन महिला मुहर्रम की मैनेजर अकबरी बेगम कस्बा इंचार्ज राहुल पांडे आदि सब मिलकर जुलूस की सुरक्षा में लगे रहे ।जुलूस में जाम न लगे इसलिए मऊ कोतवाल ने बड़ी सूझबूझ से स्वयं निपटाया कोई अव्यवस्था नहीं हो पाई । जुलूस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मऊ का जुलूस और छिपिहा के मोहर्रम का जुलूस निकाला गया और दोनों जुलूस चौराहे पर मिलते हैं तो यहां की भीड़ देखते बनती है ।ग्रामों से भी लोग ताजिया देखने आते हैं जिसमें इस मुहर्रम में मानव संगम जैसा दिखता है ।अंत में जुलूस मऊ कोतवाली के सामने से वापस होकर मऊ और छिपिहा का मुहर्रम जुलूस एक स्थान को चले गए।

Share This Article
Leave a Comment