मनोज जैन
मध्य प्रदेश: ओकारेश्वर के ओंकार पर्वत पर आदि गुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 108 फीट ऊंची अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा को लेकर पर्यटन संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने ओकारेश्वर में शंकराचार्य प्रतिमा स्थल, दीक्षा स्थल, तपस्या गुफा एवं अन्य स्थलों का अवलोकन कर समीक्षा की। साथ मे एमडी विक्रम सिंह इंदौर, कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर खंडवा अनूप सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला एवं अन्य अधिकारी गण थे।
निर्माणाधीन कार्य में भोपाल खंडवा इंदौर के अधिकारियों का लगातार दौरा जारी है। संपूर्ण जानकारी को लेकर संस्कृति विभाग द्वारा मीडिया को दूर रखा जा रहा है किसी प्रकार कोई जानकारी स्थानीय पत्रकारों को नहीं दी जा रही। जबकि यह मध्यप्रदेश सरकार का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।