5 साल से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस चौकी खुटार ने किया गिरफ्तार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 30 at 84018 PM

शिवप्रसाद साहू

मध्य प्रदेश: सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं देवेश कुमार पाठक सी.एस.पी.विंध्यनगर के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन पर खुटार चौकी थाना वैढ़न को मिली कामयाबी।
गौरतलब है हो की लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई एवं गिरफ्तार वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक को पुलिस चौकी खुटार थाना वैढ़न द्वारा स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया।अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 05 वर्ष से फरार चल रहे आरोपीया को खुटार बाजार से गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वारंटी 01.जीरमति बियार पति मानप्रसाद बियार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खुटार थाना वैढ़न जिला सिंगरौली म0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वर्ष 2018 में आरोपीया पर धारा 34(क) आब.अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था , इसके बाद से ही वह न्यायालय में पेशी से गैरहाजिर चल रही थी। जिस कारण न्यायालय द्वारा वांरटी का स्थाई वारंट जारी किया गया था। प्रकरण क्रमांक 274/18 व धारा-धारा 34(क) आब.अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

इनका रहा साराहनीय योगदान
उनि.अभिषेक पाण्डेय,सउनि.रामजी पाण्डेय,आर.डी.वर्मा वर्मा,प्र.आर.दयाशंकर शर्मा, गजराज सिंह,गणेश मीणा,राय सिंह,म.प्र.आर. सुहागिया पटेल,आर. दशरथ मांझी,प्रदीप राठौर,मनीष पांडे,राजेश यादव,विनोद शाक्य की अहम भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment