विधायक ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

मनोज भटनागर

गाजियाबाद: लोनी तहसील में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एनएचएआई, पीडब्लूडी, जलनिगम, प्रदूषण, जीडीए, नगरपालिका, खाद्य निरीक्षक, राजस्व विभाग के साथ कि बैठक, बैठक में एनएचआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से दिल्ली सहारनपुर मार्ग की जर्जर अवस्था पर जताई नाराजगी, कहा एक सफ्ताह में आपसी समन्वय बनाकर मार्ग करें दुरुस्त, 24 घंटे में करें गड्डा मुक्त, जिम्मेदार कंपनी को करें ब्लैकलिस्ट, पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका को बरसात में क्षतिग्रस्त हुए सभी अधीन मार्गों को 1 सफ्ताह में गड्डा मुक्त करने को कहा, नगरपालिका के ईओ को कहा प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए कि नगरपालिका के नाले का पानी दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर न आएं इसके लिए विशेषज्ञों की राय लेकर नाला निर्माण हो या अन्य व्यवस्था दुरुस्त की जाए, जीडीए को विधायक ने अवैध कॉलोनियों व अतिक्रमण पर सख्ती से पेश आने को कहा जिससे लोनी को जाममुक्त व अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सकें।

वहीं भूमाफियाओं से संबंधित विषयों व सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर लोनी के सर्वांगीण विकास के सभी प्रोजेक्टों को तय समय में पूरा कराने हेतु उपजिलाधिकारी अरुण दीक्षित को निर्देशित किया। साथ ही विधायक ने बाढ़ पीड़ित किसानों व नागरिकों को मुआवजा से संबंधित मामलों को युध्दस्तर पर निपटाने को कहा।

Share This Article
Leave a Comment