(हरदोई टोडरपुर )
आपको बताते चले टोडरपुर ब्लॉक अंतर्गत पिहानी से गईं रोड शाहाबाद तक, पारा तिराहे पर तेज रफ़्तार ड्राइबर नशे मे, ध्वस्त बाइक सवार लोगो को टक्कर मारते हुए, जा गिरा तलाव मे. इतना बड़ा हादसा देखकर, वहा पर मौजूद लोगो मे कोहराम मज गया, और जैसे हीं इतने बड़े हादसे की खबर सुनने को मिली, वैसे हीं आस पड़ोस गांव के लोग भारी संख्या मे नजर आए, हलाकि खुशी की बात ये है की, इतने बड़े हादसे को देखते हुए लोगो को न के बराबर चोटे आई. जब हमारे संबाददाता सुधीर अवस्थी ने, वहा पर मौजूद लोगो से जानकारी लेनी चाही तो, वहा मौजूद जनता इतने बड़े हादसे को देखर हड़बड़ा गई. की ठीक से जानकारी देना भी मुश्किल पड़ा, उसके बाद हमारे संबाददाता ने घायल पड़े बाइक सवार लोगो से सवाल पूछे तो, पता चला की, रामनिवास निवासी फुलईया ग्राम सभा सेड़ा का निवासी है, रामनिवास ने बताया की ये कन्टेनर वाला नशे मे ध्वस्त तेज रफ़्तार सामने से आया, और कन्टेनर को कंट्रोल ना कर पाया, और टक्कर मारते हुए, तालाव मे जा गिरा, उसके बाद बताया की, सूचना पाते हीं, थाना मझिला क्षेत्र से दो सिपाही आए, और हमसे कोई सवाल जवाव नहीं किया, ड्राइबर को बैठाकर थाने ले गए, और किसी ने नहीं तो डायल एम्बुलेंस को सूचना दी, और नहीं तो, एम्बुलेंस पहुंची, उसके बाद हमारे संबाददाता करीब 15से 20मिनट तक घटना की जानकारी लेते रहे, मामले को ज्यादा बढ़ता देखकर, थाना मझिला पुलिस एक गाड़ी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच कर, भीड़भाड़ हटबाकर, घटना की छणबीन करके, कार्यवाही करने के निर्देश दिए.