नगदी सहित लाखों का चोरी का सामान बरामद
नरेंद्र शुक्ला
हरदोई। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सण्डीला व बघौली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी चकमा देकर भागने में सफल हो गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने नगदी समेत भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। बताया गया कि बघौली और माधौगंज थाना क्षेत्र में विगत माह शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके खुलासे के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कई पुलिस टीमों को लगाया। इसी क्रम में पुलिस टीम थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बघौली चौराहा से कस्बे की तरफ जा रहा है। जिसने नहर पुलिया के पास पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया, पुलिस ने एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। पुलिस टीम को पूछताक्ष में आरोपी ने अपना नाम गोविंद पुत्र बुधई निवासी ग्राम डेयोडीह थाना तंबौर जनपद सीतापुर बताया। आरोपी ने बघौली थाना क्षेत्र में हुई दो चोरियों को स्वीकार किया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 10 हजार रूपये नगदी समेत भारी मात्रा में चोरी के आभूषण व अन्य सामान बरामद किया है। दूसरी तरफ संडीला पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने थाना क्षेत्र के गोसवा डोंगा निवासी अपने मालिक नफीस पुत्र हैदर अली के घर में चोरी की। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सनई मोड़ से चोर को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताक्ष में अपना नाम सद्दाम पुत्र असरफ अली निवासी ग्राम पहरपुरा थाना हसपुरा जनपद औरंगाबाद, बिहार बताया है। आरोपी चोरी का सामान बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने उसको दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने दाएं हाथ में लिए झोले से भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद किए है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि बघौली और संडीला पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी गिरफ्तारी ऑपरेशन ऑल आउट के तहत हुई है। दोनों ने कई चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है।