निबंध प्रतियोगिता व चार्ट वर्क प्रतियोगिता आयोजित की गई

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 12 at 44018 PM

नरेंद्र शुक्ला

माधौगंज/हरदोई, यूपी

उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर माधौगंज में अगस्त माह के दूसरे शनिवार को पूर्व की भांति चार्ट वर्क प्रतियोगिता व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ एवं व ‘मेरी माटी मेरा देश’ के कार्यक्रम के क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई। चार्ट वर्क प्रतियोगिता में विज्ञान विषय में भोजन के घटक, अंग्रेजी विषय में पार्टस आफ स्पीच, हिन्दी विषय में व्याकरण के अन्तर्गत मुहावरे व लोकोक्तियां आदि प्रकरणों का चार्ट वर्क प्रतियोगिता विद्यालय की कर्मठ शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव के सहयोग से बहुत ही सुंदर ढंग से बनाकर कलर किया गया। सभी समूहों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुतिकरण किया गया।सभी चार्ट कक्षा कक्ष में चस्पा किये गये। भाषण व निबंध प्रतियोगिता भी बहुत ही सुंदर ढंग से सम्पन्न हुई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार गुप्ता द्वारा जुलाई माह में शत् प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को पन्द्रह अगस्त को प्रोत्साहन के रुप पुरस्कृत किया जायेगा। आज चार्ट वर्क प्रतियोगिता में कक्षा आठ के छात्र कुंवर पाल व अरूण, कक्षा सात के छात्र नितिन ,शिवा ,गोलू, अंकित, थान सिंह व अनुज को पुरस्कृत किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता ने कहा कि हर माह में शत् प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।‌आज की उपस्थिति 103 नामांकन में 88 छात्र छात्रायें उपस्थित रहीं।इसी मध्य एच सी एल कर्मियों का आगमन हुआ ।उस समय लंच चल रहा था।उन सभी ने विद्यालय के स्टाफ, छात्र छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत आज का मीनू सब्जी चावल का आनंद लिया। बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर उनका स्वागत किया। सभी बच्चों ने प्रति दिन विद्यालय आने की शपथ ली।

Share This Article
Leave a comment