घर में शराब पीने से मना करने पर कलयुगी पुत्र ने माता पिता पर बोला हमला,मारपीट के दौरान कान काटे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 11 at 102040 PM 1

 

देवेद्र कुमार
उत्तर प्रदेश : सिकंदराराऊ तहसील (हसायन) कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला गडरिया मैं एक व्यक्ति व उसकी पत्नी ने जब अपने कलयुगी पुत्र से घर में बाहर के युवकों को बैठाकर शराब पिलाने का विरोध किया तो। माता पिता के विरोध किए जाने के दौरान अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने माता पिता के साथ गाली गलौज व मारपीट कर अपने पिता का कान काट कर बुरी तरह से हमला कर कान काट कर घायल कर दिया। जबकि अपनी मां को चबूतरे से फेंक दिया। के कारण दोनों की चोट आई। घटना के दौरान जब पीड़ित के भाईमोंके पर पहुंचे तो उक्त कलयुगी पुत्र अपने परिवार के अन्य सदस्यों को आता देखकर अगली बार जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 व कोतवाली पुलिस को देकर अवगत कराया। पुलिस ने घायल दंपत्ति का उपचार कराते हुए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कलयुगी पुत्र व दो साथियों सहित तीन के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धीरज कुमार गौतम ने कहा घायल व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कान काट कर गाली गलौज मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुरारीलाल निवासी नगला गडरिया ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया। कि वह व उसकी पत्नी अपनेपुत्र शादी होने के बाद से ही पुत्र के द्वारा अलग किए जाने के कारण अलग रहते हैं। मुरारीलाल ने बताया कि दो दिन पहले बुधवार की शाम पुत्र अपने घर पर ही गांव के दो लोगों के साथ शराब पी रहा था। जब उन्होंने अपने घर में उक्त युवकों को शराब पीने से मना किया तो उनके पुत्र व उसके दो साथियों ने उनके ऊपर हमला बोलकर बुरी तरह से गाली गलौज मारपीट कर लहूलुहान कर कान काट कर अलग कर दिया। इस दौरान जब उनकी पत्नी बचाने आई तो कलयुगी पुत्र ने मां के साथ गाली गलौज मारपीट कर चबूतरे से फेंक दिया। चबूतरे से युवक के द्वारा अपनी मां को फेंक दिए जाने के बाद उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचित कर दिया। उक्त घटना के बाद मुरारीलाल का उपचार कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही मुरारी लाल अपने कटे हुए कान को लेकर आरोपित पुत्र व उसके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। मुरारीलाल ने बताया कि मारपीट कर कान काट दिए जाने के बाद पुत्र के ससुरालीजन फैसला करने के लिए कह कर दबाव बनाने में लगे हुए।

Share This Article
Leave a comment