सहरसा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य झंडोतोलन, सहरसा स्टेडियम पहुँचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 08 at 112503 AM

दीपेंद्र कुमार

सहरसा, बिहार : जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा मुख्य झंडोतोलन, सहरसा स्टेडियम सहरसा पहुँचकर 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भवन प्रमंडल द्वारा रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा है। मुख्य समारोह स्थल के चबूतरा को मरम्मती करते हुए रंग-रोगन कराने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। पैरेड गाउन्ड में यत्र-तत्र घास उग आया है। उसे समतल रूप से कटिंग करने हेतु नगर निगम के सिटी मैनेजर को निर्देश दिया गया। साथ हीं ग्राउन्ड में वर्षा के मौसम में पानी जमा हो जाने पर नगर निगम के द्वारा मोटर से पानी निकासी करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्किंग को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहरसा को निर्देशित किया गया।

WhatsApp Image 2023 08 08 at 112503 AM 1

ये सभी कार्य जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आमजनों के बैठने की सुविधा, ग्राउन्ड में प्रवेश एवं निकासी की आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहरसा एवं सीनियर डिप्टी कलेक्टर द्वारा बताया गया कि चबूतरा के दोनों तरफ पंडाल लगाया जाता है। पंडाल के नीचे लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहती है। इसके अलावे झंडोतोलन में उपयोग होने वाले खम्भों की जांच समय से पूर्व करने का निदेश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सहरसा को दिया गया। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी, सहरसा के द्वारा बताया कि सेकेण्ड हाफ में फेन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस लाइन मे करवाना ज्यादा अच्छा रहेगा। सर्व विदित है। कि मुख्य झंडोतोलन का कार्यक्रम 8ः30 बजे सहरसा स्टेडियम में होना निश्चित है |

Share This Article
Leave a Comment