– प्रखंड के 15 पैक्स समितियो के 15 अध्यक्ष एवं 165 सदस्यों के पद पर होगा चुनाव।
– 30 नवम्बर से 2 दिसंबर तक होगा मतदान।
पताही प्रखंड के 15 पैक्स के समितियो के 15 अध्य्क्ष एवं 165 सदस्यों के चुनाव को लेकर प्रखंड में 13 दिसम्बर को मतदान होगा , जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय में 30 नवम्बर से 2 दिसंबर तक नामांकन दाखिल होगा , 3 एवं 4 दिसंबर को नामाकन पत्रों का जांच किया जाएगा , वही 6 दिसंबर को अभ्यार्थी नामाकन पत्र वापिस कर सकेंगे जिसके बाद उसी दिन पैक्सों के चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थीयो को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा जिसके बाद सभी 15 पैक्स में 13 दिसंबर को मतदान होगा जिसके अगले दिन 14 दिसंबर को मतगणना होगा उक्त जानकारी देते हुये प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मानोज कुमार ने बताया कि शांति पूर्वक मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर लिया गया है ।
पैक्स नामांकन पत्र के साथ अभ्यर्थी द्वारा सलग्न किये जाने वाले कागजात।
नामाकन के लिय अभ्यर्थियों को नामाकन पत्र के साथ (1) प्रपत्र ख में बायोडाटा में संबंधीत सूचनायें (2) प्रपत्र ग में मतदाता होने की घोषणा (3) मतदाता सूची में अभ्यर्थि के नाम की प्रविष्टि की सत्यापित प्रति निर्वाचन पदाधिकारी या उनके द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा मतदाता सूची की प्रविष्टि की सत्यापित प्रति (4,) विहित प्रपत्र क में किसी न्यायालय द्वारा दोषषिधि अथवा किसी न्यालय में लंबित आपराधिक मामलों , परिसंपत्तियों , शैक्षणिक योग्यता , आदि एवं संगत सहकारिता अधिनियम में उलेखित अयोग्यता के अधीन नही होने के संबंध में शपथ पत्र विबरण (5) आरक्षित वर्ग के पद के लिय बीडीओ /सिओ /एसडीओ/जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्गत अनुसूचित जाति /अनसूचित जनजाति /पिछड़ा वर्ग (एनेकचर -2)/अति पिछड़ा वर्ग (एनेकचर-1 ) का जाती प्रमाण पत्र
क्या कहते है बीडीओ
बीडीओ मानोज कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है , 30 नवम्बर से 2 दिसंबर तक अभ्यर्थियों द्वारा नामाकन दाखिल किया जाएगा।