एम्स सहित सहरसा के सर्वांगीण विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 09 at 111816 AM

दीपेंद्र कुमार

बिहार :एम्स सहित सहरसा के सर्वांगीण विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद ।५० मिनटों तक लगभग सभी मुद्दों पर गंभीर बातचीत हुई । एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद झा, संरक्षक प्रवीण आनंद, प्रभारी सह संयोजक दिग्गविजय कुमार सिंह के फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रवक्ता रिटायर फौजी नितीज कुमार सिंह , पवन रजक, अजय कुमार सिंह, एवं डीo हर्ष ने बताया कि पूर्व सांसद के मुताबिक इस और मुख्यमंत्री का रुख सकारात्मक रहा । उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि एम्स के लिए सहरसा में इतनी बड़ी मात्रा में जमीनें उपलब्ध है । भेंट में ओवरब्रिज, एयरपोर्ट, विश्वविद्यालय, सोनवर्षाराज और पंचगछिया को अनुमंडल का दर्जा दिए जाने पर पंचगछिया का प्रस्तावित स्टेडियम, बैजनाथपुर का बंद पड़े पेपर मिल और रेशम उद्योग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबंधित अधिकारियों को बिंदुबार चीजों को नोट करने को कहा । जानकारी हो कि मुख्यमंत्री जी हाल ही में महान स्वतंत्रता सेनानी कोशी के गांधी स्वo रामबहादुर सिंह और उनके सुपुत्र स्वतंत्रता आंदोलन के युवा सेनानी स्वo पद्यानंद सिंह ब्रह्मचारी जी की आदमकड प्रतिमा का अनावरण करने पंचगछिया आने वाले हैं । अनुमान है। कि मुख्यमंत्री जी इस मौके पर सहरसा के लिए कुछ बड़ी सौगात की घोषणा करें, जो सहरसा के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित हो ।

Share This Article
Leave a Comment