हाथरस:-हींग व्यापारी के बेटे को बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर पीटा,युवक को पीट पीटकर किया लहूलुहान,बीच सड़क पर चले लाठी डंडे से बाजार में मची भगदड़,घायल युवक के पिता का आरोप मारपीट करने वाले बदमाश हवाई फायरिंग करते हुये फरार हो गये,सूचना पर पहुँची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई,सीओ सिटी घटना की जाँच में जुटे,सदर कोतवाली क्षेत्र के चामड़ गेट चोराहे की घटना।