गोल्डेन कार्डधारक लाभार्थी के परिवार के सभी सदस्यों का बनेगा गोल्डेन कार्ड

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 17 at 70408 PM

रितेश मलिक
बहराइच 17 अगस्त। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड धारक लाभार्थियों के लाभार्थी के परिवारों के अन्य सदस्यों का शत प्रतिशत कार्ड बनाये जाने केे उददेश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड पयागपुर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बी.पी.एम. बी.सी.पी.एम., चिकित्साधिकारी, सी.एच.ओ., पंचायत सहायक, कोटेदारों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया कि अभियान चलाकर एक सप्ताह में गोल्डेन कार्डधारक लाभार्थी के परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कोटेदारों को निर्देश दिया कि पंचायत सहायक व आरोग्य मित्रों से समन्वय कर अन्त्योदय व श्रम कार्डधारक लाभार्थी परिवारों के सदस्यों का भी गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पंचायत सहायक व आरोग्य मित्रों को निर्देश दिये गये कि शेष अन्य लोगों, शेक डाटा कार्डधारक परिवारों के कार्ड बनवाना सुनिश्चि करें। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डीएम ने विशेश्वरगंज ब्लाक के सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक में शत-प्रतिशत परिवारों के गोल्डेन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुशील गौड़, पूर्ति निरीक्षक कौशलेन्द्र सहित व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment