आनगोईंग परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करें कार्यदायी संस्थाएं: डीएम

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 17 at 70926 PM

रितेश मलिक
पूर्ण परियोजनाओं को जन उपयोग में लाया जाय
प्रशासकीय विभागों के अधिकारी परियोजनाओं का नियमित करें निरीक्षण
निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये परियोजनाओं का कार्य

बहराइच 17 अगस्त। शासन की प्राथमिकता वाले 37 सूत्रीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत रू. 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रशासकीय विभागों को निर्देश दिया कि निर्माण परियोजनाओं का नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कार्यदायी संस्थावार निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं की प्रगति विगत कुछ माहों से स्थिर है उन्हें नोटिस जारी कराते हुए यथास्थिति को शासन के संज्ञान में भी लाया जाय।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसी संस्थाएं जिन्हें बजट की धनराशि प्राप्त हो गई परन्तु उनके द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है तथा धनराशि होने के बावजूद कार्य पूरा न करने वाली संस्थाओं को भी नोटिस जारी कराएं तथा यथास्थिति को शासन के संज्ञान में भी लाया जाय। निर्माणाधीन राजकीय बालिका इण्टर कालेज काज़ीपुरा की समीक्षा के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डीएस को निर्देश दिये गये कि भवन की साफ-सफाई कराकर जनोपयोगी बनाया जाय। इस सम्बन्ध में डीआईओएस को निर्देश दिया गया कि भवन को हैण्ड ओवर कर भवन को जन उपयोग में लाया जाय। महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। इस सम्बन्ध में जिला पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिये गये कि स्मारक स्थल के संचालन की कार्यवाही शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए समिति की बैठक शीघ्र आयोजित कराएं।
पशुपालन विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि जनपद में संचालित गो आश्रय स्थलों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाकर उसकी मानीटरिंग जिला स्तर से की जाय। डीएम ने प्रशासकीय विभागों तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के हैण्डओवर करने की कार्यवाही पूर्ण कर भवन को जनोपयोग में लाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, प्राचार्य डायट उदयराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, पयर्टन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव व अन्य प्रशासकीय विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment