Lok Sabha General Election चित्रकूट। लोकसभा सामान्य निर्वाच-2024 की व्यवस्थाओं को लेकर District Election Officer/ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल एवं 236- चित्रकूट विधानसभा तथा 237- मानिकपुर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों रवाना से संबंधित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा Election के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो
जिला निर्वाचन अधिकारी ( Election Officer) ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमण करके पेयजल, वाहन पार्किंग, बैरीकेडिंग, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, स्वास्थ्य कैंप, कंट्रोल रूम, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा के संचालन आदि का एक प्लान तैयार कराकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि पूरे विद्यालय परिसर की अच्छी तरह से साफ सफाई कराए तथा जो शौचालय बने हैं उनको भी देख ले ताकि अगर कोई कमी हो तो उसको तत्काल ठीक कराया जा सके इसके अलावा मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं की अलग-अलग पोलिंग पार्टियां रवानगी की व्यवस्थाएं अच्छी तरह से कर लिया जाए। ताकि पार्टियों के रवाना के समय किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी तथा डीसी मनरेगा से कहा कि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण अच्छी तरह से दिलाए तथा छाया पेयजल आदि की सभी व्यवस्था रहे इसका अभी से ही एक प्लान तैयार किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड राज किशोर सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre