मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत कृषि मंत्री के निर्देश पर बत्तक वितरण

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 19 at 63650 PM

बैद्यनाथ प्रसाद यादव

देवघर-कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख के निर्देश पर मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत सारवां ब्लॉक परिसर में 40 लाभुकों के बीच बत्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अनिल राउत , टीम बादल के सदस्य सह डकाय पंचायत के मुखिया मुबारक अंसारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के चयनित लाभुकों के बीच 40 यूनिट बत्तक वितरण किया गया।इस अवसर पर टीम बादल के सदस्यों ने कहा की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अगुवाई में सरकार निचले तबके के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार जनोपयोगी योजनाओं का क्रियान्वन करवा रही है।उसी कड़ी में ग्रामीणों के बीच 40 यूनिट में 30 यूनिट (90%अनुदान पर) 10 यूनिट (75% अनुदान पर) का वितरण किया गया है ताकि वो इनका पालन पोषण करें और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो।मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ एस टोप्पो टीम बादल के सदस्य मुन्ना राय,अनुज बलियासय सहित लाभुक मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment