पौधा रोपण एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 19 at 63725 PM

बैद्यनाथ प्रसाद यादव

देवघर-स्थानीय तक्षशिला विद्यापीठ में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान मौके पर पौधे एवं कला की प्रदर्शनी लगाई गई थी।प्रदर्शनी में छात्रों ने उत्साह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के 100 से अधिक छात्रों में छठी से आठवीं तक के छात्रों ने फल फूल के पौधे एवं नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने औषधि युक्त पौधों को प्रदर्शित किया।साथ ही कला प्रदर्शनी में छात्रों ने पॉट पेन्टिंग,कोलाज,ट्राइबल पेंटिंग,फोटोफ्रेम,क्लेमोडलिंग,टीशर्ट पेंटिंग,पेंडेंट पेंटिंग,लैंडस्केप पेंटिंग,इंडियन इस्टाइल पेंटिंग,वरली पेंटिंग आदि कई कलाओं को प्रदर्शित किया।विज्ञान शिक्षिका सुष्मिता हालदार,कला शिक्षक अंकित शाह,तन्मय सरकार एवं सामाजिक विज्ञान की शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यापीठ के उप प्राचार्य श्री शुभ भट्टाचार्य एवं प्रशासनिक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में विद्यापीठ के सभी सदस्यों के साथ-साथ अच्छी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक श्री कृष्णानंद झा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए अनिवार्य है।WhatsApp Image 2023 08 19 at 63726 PM

Share This Article
Leave a comment