बैठक में छात्राओं को सर्टिफिकेट देने व आगामी सत्र शुरू किए जाने बारे किया विचार विमर्श
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय Punjabi महासभा व श्रीमहेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 13 कुरुक्षेत्र के कार्यालय में आयोजित की गई। महासभा की सचिव सलोनी सचदेवा ने बताया कि बैठक में फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूर्ण करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए जाने व आगामी सत्र शुरू किए जाने बारे विचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय Punjabi महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन बवेजा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूर्ण करने वाली छात्राओं को दिवाली के बाद सर्टिफिकेट दिए जाएंंगे। प्रैक्टिकल के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग कोर्स का नया सत्र भी दीवाली के बाद शुरू किया जाएगा और सत्र के लिए नये टीचरों की भर्ती भी की जाएगी।
राष्ट्रीय Punjabi महासभा व श्रीमहेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट में नये टीचरों की भर्ती
श्री महेश्वर हनुमान मंदिर के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि फैशन डिजाइनिंग कोर्स सीखकर छात्राएं अपनी आजीविका कमा सकेंगी जिससे वे अपने परिवार की भी आर्थिक मदद कर सकेंगी। बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार डा. रमेश मदान, श्रीमहेश्वर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ओपी खुराना, महिला विंग की जिलाध्यक्ष मीना सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण धमीजा, महिला विंग की उपप्रधान प्रेम लता सरदाना मौजूद रहे।
Visit our social media.
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 20 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र।