चिड़ावा पुलिस द्वारा Transformer चोरी के मामले मे 04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया
जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार , अति 0 पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं गिरधारीलाल शर्मा आर पी . एस . व वृताधिकारी वृत्त चिडावा शिवरतन गोदारा आर . पी . एस के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी विज्ञाया श्री विनोद सामरिया के निकट सुपरविजन में चोरी की वारदातों का खुलासा कर आरोपी गिरफ्तार करने हेतु टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये करीबन 107 माह पूर्द गांव झांझोत से Transformer चोरी करने के मामले में आरोपी सोनू कुमार को झुन्झुनूं से बेटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया व आरोपी राजपाल , अमित कुमार , राहलु को प्रोडेक्शन वारंट पर जिला कारागृह हुन्छन् से गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 24.03.25 को धाना पर रिपोर्ट प्राप्त हुई कि दिनांक 24.032023 ( शुक्रवार ) को आल सुबह ग्राम झांझोत में अज्ञात चोरो ने विद्युत निगन की 16KVA क्षमता की 1 Phase transformer चोरी कर लिया । जिससे आसपास के घरों में विद्युत आपूर्ति बन्द हो गयी । जिससे जन मानत में रोष व्याप्त हुआ है । उक्त Transformer चोरी से विद्युत निगम को लगभग 75,000 रूपये का राजरय नुकसान हुआ है । इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग राख्या 138 / 2023 धारा 136 विद्युत अधिनियम में दर्ज कर अनुराधान प्रारम्भ किया गया |
Transformer चोरी प्रकरण में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खोजा गया
फुटेज चैक किये गये माज – मुल ० की तलाश झाझोत गारी , सारी ओजटू अडूका , तुलताना , चनाना अरडावता , डांगर कस्ता चिद्धावा गुगलगढ शुशुन गगढ़ व अन्य सम्भावित स्थानों पर की गई लेकिन बावजूद तलाश के भरसक प्रयास के कोई पतारसी नहीं हो सकी । प्रकरण हाजा ने एफआर अदम पता माल व मुल्य में किता की गई । प्रकरण हाजा का गान गशलका की दिगर प्रकरणों के अनुसंधान के दौरान तलाश जारी रखी गयी ।
दिनांक 27.10.28 को सूचना मिली कि सोनू कुमार निवासी बुडानिया जो ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में जेल से रिहा हुआ है जिसको टोम द्वारा शुन्नू से डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया व आरोपीगण अमित राजपाल , राहुल को प्रोटेक्शन वारंट पर जिला कारागृह झुन्झुनू से दिनांक 27.10.2023 को गिरफतार किया गया । आरोपीगण को आज दिनांक 28.102023 को माननीय न्यायालय ने पेश किया जाकर जेसी रिमांड प्राप्त किया गया । आरोपीगण से अनुसंधान जाते है ।
गठित टीम
1 विनोद सागरिया पु ० नि । थानाधिकारी पुलिरा थाना चिढामा |
2 बलबीर सिंट चायला एचसो 2543 पुलिस थाना चिद्धावा
पर्वत सिंह का पुलिस थाना चिड़ावा
4 रामनिवारा कानि 410 पुलिस थाना चिडाया ।
5 योगेन्द्र कुमार कानि 975 पुलिस थाना चिड़ावा
6 राजेन्द्र शर्मा कानि / 28 पुलिस थाना चिड़ावा
Transformer चोरी गिरफतार आरोपी
1 राहुल पुत्र रागवन्त्र उम्र 24 साल जाति जाट निवासी नवलजी थाना नपलगाळ ।
2 अगित पुत्र सीताराम जाति ब्रहागण उम्र 30 साल निवासी रोही कलां थाना सुरजगत
3 राजपाल पुत्र इन्द्राज जाति जाट उम्र 19 साल निवासी जाखल थाना गुठागोडजी ।
4 सोनू कुमार पुत्र अनिल कुमार जाति जाट उम्र 23 साल निवासी दुटानिया थाना मण्ड्रेला
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- गुड़ा ग्राम के डॉक्टर लोकेश कुमावत का ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया