सप्त दिवसीय Camp के चौथे दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Camp के चौथे दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
Camp के चौथे दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना Camp के चौथे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

झुन्झुनू। श्रद्धानाथ स्नातकोतर महाविद्यालय टोडी गुढ़ा गोड़जी में राष्ट्रीय सेवा योजना Camp के चौथे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप से शंकर व रविंद्र प्रथम,द्वितीय स्थान पर रहा और जितेंद्र राकेश तृतीय स्थान पर रहे छात्र स्वयंसेविकाओं में शिवाजी ग्रुप से मधु प्रथम गरिमा द्वितीय तथा कल्पना चावला ग्रुप से प्रतिभा तृतीय स्थान पर रही सुई।

Camp के चौथे दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
Camp के चौथे दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

धागा प्रतियोगिता में प्रदीप प्रथम जितेंद्र द्वितीय, शुभम तृतीय स्थान पर दौड़ में रहा छात्र छात्र स्वयंसेविकाओ में क्रमशः सुमन कविता और रेखा विजेता रही। तीन टांग प्रतियोगिता में रविंद्र शंकर प्रथम शुभम द्वितीय और विजेंद्र राकेश तृतीय स्थान पर रहे छात्र स्वयंसेविकाओं में क्रमशः पृथ्वीराज चौहान ग्रुप से श्री अर्चना में मोनिका पूजा आशमीन विजेता रही।

डॉ अमित चौधरी व nss प्रभारी डॉ राधेश्याम गोदारा ने विजेता नामो कीघोषणा की और बताया कि खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इस अवसर पर जय ललिता बांगड़वा,सुलोचना संजू आदि उपस्थित रहे। प्रकृति अध्ययन Camp में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित इको क्लब सदस्यों ने किया प्रकृति भ्रमण उर्जा सरंक्षण समय की आवश्यकता – कालावत

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन Camp के दूसरे दिन इको क्लब सदस्यों एवं स्काउट गाइड्स, रोवर रेंजर्स ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, मृदा संरक्षण ,वायु संरक्षण, पॉलीथिन उन्मूलन, कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता चेतना अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।

सी. ओ. कालावत ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलवाई

सी ओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में ऊर्जा संरक्षण की महत्ती आवश्यकता है इसके लिए हमें छोटे छोटे पहलुओं पर विचार कर विद्युत, ऊर्जा का सरंक्षण का प्रयास करना चाहिए, सी. ओ. कालावत ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रकृति अवलोकन हेतु शिविरार्थियों को मनसा माता पहाड़ियों का भ्रमण करवाया गया ।

जहां पर इको क्लब सदस्यों ने भौगोलिक, जैविक एवं प्रकृति का अध्ययन कर विभिन्न प्रकार की जैव विविधता का अवलोकन किया। Camp प्रभारी एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि Camp के द्वितीय दिवस स्काउट गाइड्स ने नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा रैली के माध्यम से स्काउट कार्यालय , कारुंडिया रोड , एसबीआई बैंक, गांधी पार्क , चुना चौक होते हुए मनसा माता पहाड़ी पर पहुंचे एवं पहाड़ी पर पॉलिथीन एवं अप्राकृतिक वस्तुओं को एकत्र कर स्वच्छता चेतना का संदेश दिया।

Camp में 19इको क्लब विधालयो के 68 इको क्लब सदस्य तथा 15 सदस्यीय संचालक दल भाग ले रहा है। प्रकृति अध्ययन Camp में विजय गर्वा, रामदेव सिंह गढ़वाल, स्काउट सचिव बंसीलाल, रामाकिशन सैनी, निरंजन शर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, सुनीता कुमारी, अमरचंद ,दिनेश कुमार तथा रोवर अरुण, हर्ष सैनी ,मोहम्मद जाबिर,रोहित कुमार द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।

महेश कालावत सी. ओ. स्काउट झुंझुनू

 

चंद्रकांत बंका,  झुन्झुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Constitution बचाने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ए​क सिपाही की तरह काम कर रहा है : सुंडा

Share This Article
Leave a comment