Constitution बचाने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ए​क सिपाही की तरह काम कर रहा है : सुंडा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
Constitution व लोकतंत्र को बचाने के लिए सिपाही की तरह काम करेंगे
Constitution व लोकतंत्र को बचाने के लिए सिपाही की तरह काम करेंगे

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है कि वे Constitution व लोकतंत्र को बचाने के लिए सिपाही की तरह काम करेंगे

झुंझुनूं। जिला मुख्यालय पर रीको स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में 138वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में कांग्रेस का झंडारोहण हुआ। इसके बाद सीनियर नेताओं ने अपने संस्मरणों को सभी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया।

Constitution व लोकतंत्र को बचाने के लिए सिपाही की तरह काम करेंगे
Constitution व लोकतंत्र को बचाने के लिए सिपाही की तरह काम करेंगे

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए दिनेश सुंडा ने कहा कि देश में वर्तमान हालातों की बात करें तो बाबा साहेब के Constitution और लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। लेकिन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है कि वे Constitution व लोकतंत्र को बचाने के लिए सिपाही की तरह काम करेंगे। इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि 138 साल पहले किन परिस्थितियों में कांग्रेस की स्थापना हुई।

आजादी में कांग्रेस का योगदान तथा आजादी के बाद देश के विकास में कांग्रेस नेताओं और सरकारों के योगदान पर विचार व्यक्त किए। सुंडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज जिले के सभी 14 ब्लॉक मुख्यालयों पर भी कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया है। इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम झुंझुनूं शहर के रीको स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में हुआ।

जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को जिले में और अधिक मजबूत करने और इस बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि कांग्रेस देश की एकमात्र पार्टी है जो सेवा, त्याग और संघर्ष का गौरवशाली इतिहास रखती है। झुंझुनूं जिले की कांग्रेस जय कांग्रेस विजय कांग्रेस विचारधारा के साथ एकजुट होकर आगे बढ़ रही है। गत विधानसभा चुनाव में झुंझुनूं जिले के सात में से पांच विधानसभा सीट जीतकर कांग्रेस पार्टी ने इस विचारधारा को साबित किया है।

जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सलीम सिगड़ी, बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव, उदयपुरवाटी नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, सिंघाना नगर पालिका अध्यक्ष विजय शर्मा, मुकुंदगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष शहजाद चौपदार, जिला परिषद सदस्य बजरंगलाल जांगिड़, जिला परिषद सदस्य धनपत, मुकुंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेघवाल, ओमप्रकाश बुगालिया पंचायत समिति सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी इकबाल मलवान सहित कांग्रेस जनों ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार ढाका, सुभाष शर्मा, हाजी अब्दुल अजीज खान, कोषाध्यक्ष संजय जखोड़िया, महासचिव नवाब घोषी, संजय पारीक, नरेश खादीवाला, रोहिताश्वसिंह तंवर, मोहम्मद यूनुस गौरी, सचिव सुभाष भांबू, अजय तसीड़, श्रीचंद झाझड़िया, महेंद्र सिलाईच, मनोहर बाकोलिया, कारी सरपंच सुमेर सिंह, अनू महर्षि, लक्ष्मण सैनी, सुभाष ख्यालिया, मंडल अध्यक्ष शमशाद खान, देवेंद्र धांगर, शंकर कपूरिया, मोहित जनेवा, कमल कसेरू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर झुंझुनू में झुंझुनू ।

राम मंदिर बनाने के विचार से लेकर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण तक का झुंझुनू जिले से काफी संबंध रहा है

जिला मुख्यालय पर बगड़ रोड स्थित जांगिड़ मंगल भवन में भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी को प्रस्तावित आनंदोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भारत विकास परिषद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा,समन्वयक राजकुमार मोरवाल,महिला प्रमुख सुलेखा शर्मा ,सचिव देवेश मोरवाल, संपर्क प्रमुख नितिन धाबाई और आनंदोत्सव कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कमल चंद सैनी ने बताया कि सदियों के अनवरत संघर्ष ,लाखों लोगों के प्राणों की आहुतियों व लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद आखिरकार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नगरी में सरयू नदी के किनारे श्री राम जन्मभूमि के स्थान पर श्री राम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है ।

राम मंदिर बनाने के विचार से लेकर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण तक का झुंझुनू जिले से काफी संबंध रहा है । इसी कड़ी में अयोध्या नगरी से हुए आह्वान के अनुसार भारत विकास परिषद द्वारा 22 जनवरी 2024 को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में “आनंदोत्सव “के रूप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण इस प्रकार होंगे :

1. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे बगड़ रोड़ स्थित जांगिड़ मंगल भवन विराजमान श्री राम दरबार मंदिर में अखंड रामायण पाठ की शुरुआत से होगी ।

2 . कार्यक्रम के मुख्य स्थल सेठ मोतीलाल स्टेडियम में दोपहर 2.15 बजे से सामूहिक संगीत में सुंदरकांड का आयोजन होगा ।

3. शाम 5:30 बजे संतों एवं कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा।

4.इसी श्रृंखला में लगभग शाम 6. 15 बजे 3000 रामभक्तों के द्वारा एक साथ 1,11,111 दीप प्रज्वलन,सामूहिक हनुमान चालीसा ,आरती व मनसा माता पहाड़ी से आतिशबाजी की जाएगी ।

5.शहर की 11 प्रमुख मंदिरों से 111-111 कलशों की यात्रा डीजे सहित सेठ मोतीलाल स्टेडियम पहुंचेगी 6 . शाम 7:15 बजे प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन ।

आयोजन कर्ताओं ने राम भक्तों से विभिन्न टोलिया बनाकर घर-घर जाकर दीपोत्सव व आनंदोत्सव में सहभागी बनने के लिए सेठ मोतीलाल स्टेडियम में आने के लिए निमंत्रण देने के साथ-साथ व्यापारी संगठनों को भी आधे दिन का अवकाश घोषित कर सपरिवार इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की ।

 

चंद्रकांत बंका,झुन्झुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढे़ं – राजस्थान में 5000 युवा बेरोजगार Rajiv Gandhi युवा मित्रो की इंटर्नशिप बंद होने से

Share This Article
Leave a comment