Dr. Vinod Tibadewala ने कहा खिलाड़ी के लिए खेल भावना है सर्वोपरि

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Dr. Vinod Tibadewala ने कहा खिलाड़ी खेल भावना को रखे सर्वोपरि
Dr. Vinod Tibadewala ने कहा खिलाड़ी खेल भावना को रखे सर्वोपरि

JJT University के चेयरपर्सन Dr. Vinod Tibadewala ने कहा है कि खिलाड़ी हार-जीत से ज्यादा खेल भावना को सर्वोपरि रखें

झुंझुनू । JJT University  के चेयरपर्सन Dr. Vinod Tibadewala ने कहा है कि खिलाड़ी हार-जीत से ज्यादा खेल भावना को सर्वोपरि रखें। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन व टीम के लिए मेहनत करने वाला खिलाड़ी अवश्य कामयाबी प्राप्त करता है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितता से भरा खेल है, इसमें हर किसी को पहला-दूसरा स्थान मिलना संभव नहीं होता। इसलिए हर खिलाड़ी अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करे व अपने संस्थान को आगे ले जाने का प्रयत्न करें।

6 1 1 e1706619642281

सोमवार को Dr. Vinod Tibadewala JJT University के स्पोट्र्स ग्राउंड पर नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूनामेंट के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। माधव यूनिवर्सिटी पिंडवाडा व लाड्र्स यूनिवर्सिटी अलवर के मध्य पूल ए के पहले नॉक आउट मुकाबले का टॉस करवाने उपरांत अपने संबोधन में यूनिवर्सिटी के चांसलर Dr. Vinod Tibadewala ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चतता से भरा खेल है, जिसमें परिस्थिति और दबाव के दौरान खिलाड़ी और टीम के प्रदर्शन पर परिणाम निर्भर करता है।

ऐसे में केवल अच्छी टीम होना पहले या दूसरा स्थान प्राप्त करने की गारंटी नहीं होती। उन्होंने कहा कि खेल के अंदर हार-जीत लगी रहती है, ऐसे में यदि किसी दिन आप जीत न पाएं तो इसे इसे असफलता न समझें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि शेखावटी इलाके में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मैदान खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध करवाते हुए डॉ विनोद टीबड़ेवाला द्वारा क्रिकेट की प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर स्थापित किया है।

Dr. Vinod Tibadewala ने कहा कि वह दिन दूर नहीं,जब University Campus के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तिरंगा को दुनिया में सम्मान दिलाएंगे

Dr. Vinod Tibadewala ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब University Campus के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तिरंगा को दुनिया में सम्मान दिलाएंगे और इलाके का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी उनके सपने को पूरा करने के लिए इस मैदान पर कड़ी मेहनत करेंगे। इससे पूर्व मुख्यातिथि डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ व जेजेटी यूनिवर्सिटी के झंडे को फहराया और आफिशियल्स व क्रिकेट खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टीबड़ेवाला, खेल निदेशक डॉ अरूण कुमार, डॉ रामदर्शन फौगाट, डॉ अनिल कडवासरा, डॉ सुरेंद्र, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ मनोज गोयल, मुख्य वित अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, कपिल जानू, टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक डॉ दिनेश, डॉ राकेश, डॉ नवीन, डॉ राजकुमार, संदीप कुमार, ललित वर्मा, डॉ तनुश्री, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ रामनिवास सोनी, यूनिवर्सिटी मीडिया व पब्लिसिटी प्रभारी लवेश शर्मा उपस्थित रहे।

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – District Health Committee की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की हुई समीक्षा

Share This Article
Leave a comment