Mona Ashok Verma की कविताएं निराशा में आशा की किरण का काम करती है

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2024 01 18 at 1.16.32 PM Copy 1

Mona Ashok Verma जी की कविताएं जिंदगी की निराशता से शुरू तो होती है पर आशावादी होती है

Mona Ashok Verma एक प्रतिबिंब है हिन्दुस्थान के आम आदमियों का जो कि हर वक्त संघर्ष करते हैं, जीवन का स्तर ऊँचा करने के लिए चाहे वास्तविकता का हो या विचारों का हो। इन्होंने जो क्रूरता देखी हिन्दुस्थान के बंटवारे के वक्त अपने छोटी सी उम्र में, उसके घाव वो कभी भूल न पाई और शायद इसी लिए वे बेहद संवेदनशील है और किसी की व्यथा सहन नहीं कर पाती।

aanchalikkhabre.com Mona Ashok Verma की कविताएं1 e1706618654611

कविता लिखना Mona Ashok Verma जी के लिए स्वाभाविक प्रतिक्रिया है, जिंदगी के हर क्षण के अनुभवों को वो सहजता और सरलता से कलम से उतार पाती है। शब्द सरल लिखना इनके मन की व्यथा को व्यक्त करते है। Mona Ashok Verma जी की कविताएं जिंदगी की निराशता से शुरू तो होती है पर होती है आशावादी, जैसा कि उनका अपना स्वभाव है।

डायमण्ड बुक्स द्वारा प्रकाशित बुक ‘रात वीराने में कुछ और भी लगती है गहरी’ जिसके लेखक है Mona Ashok Verma। मोना जी मन की निर्मलता, विचारों की कोमलता और जिंदगी के सुख और दुख भरें अनुभवों से मोना ने इन कविताओं को पिरोया है। 1981 से इन्होंने लिखना शुरू किया और आज तक ढेर सारी कविताएं इनके डायरी में बंद थीं।

इसी डायरी में से मैंने कुछ कविताएँ निकालकर इस गुलदस्ते में सजाया है। मुझे जरा भी संदेह नहीं कि आप के दिल को भी ये कविताएं छू जाएंगी और आप इन्हें बार बार सराहेंगे।

Mona Ashok Verma का कहना है कि कई आशावादी और कई निराशावादी विचार मन में से गुजरे हैं

aanchalikkhabre.com Mona Ashok Verma की कविताएं e1706618759730

Mona Ashok Verma का कहना है कि ये मेरा पूरा काव्य संग्रह है। इनमें मेरे 2014 और 2019 की प्रकाशित कविताएँ भी शामिल हैं। उम्र मेरी काफी बढ़ गई है, इस दौरान कई आशावादी और कई निराशावादी विचार मन में से गुजरे हैं। इन सब को मैंने जाना है, परखा है और जो भी मेरे मन पर गुजरती थी, उसे मैंने शब्दों में पिरोया है।

जब पिरोया है तो दुनिया को दिखलाना भी हैं, तो अपने चाहने वालो को मेरी कविताओं का संग्रह मैं पेश कर रही हूँ, अपने 83वे साल में। आशा है, ये सबको पसंद आएगा। इस संग्रह में मैंने आशोक जी की 2 कविताएँ “माँ मेरी माँ” और “मन का डर” भी शामिल की हैं। आशा है, आप इन्हें भी सराहेंगे।

1.शब्द मालुम है व्यर्थ नहीं जाते पहले सोचती थी क्या लिखूं कैसे लिखूं नहीं समझ आता किन्तु अंतर आत्मा मुझसे कहती लिखा कर मोना लिखा करो तेरा आत्म विश्लेषण क्या जाने कब तुझको सत्यम् शिवम् सुंदरम् दिखा जाए अब मैं लिखा करती हूँ अपने अंदर की अनुभूतियों बिना रंगे चुने कागज पर उतार देती हूँ

2. आंखिया अखियों से अश्क गिरे गिर गिर गिरते रहे पलके भीगती रहीं मोती थे आँसू रहस्य था जलती ज्योति की लौ थी हृदय में शांति आस उम्मीदों का सागर।

उमेश कुमार सिंह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Emmanuel Macron ने कहा फ्रांस ओलंपिक के लिए भारत की दावेदारी का करेगा समर्थन

Share This Article
Leave a comment