सतरंगी सप्ताह के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
सतरंगी सप्ताह का आयोजन
सतरंगी सप्ताह का आयोजन

सतरंगी सप्ताह के स्वीप गतिविधियों के तहत स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया

झुंझुनूं,(चंद्रकांत बंका), राजस्थान राज्य स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सतरंगी सप्ताह के स्वीप गतिविधियों के तहत स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी के मुख्य आतिथ्य तथा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गाइड बीकानेर मान महेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में समारोहपूर्वकआयोजित किया गया।

सतरंगी सप्ताह का आयोजन
सतरंगी सप्ताह का आयोजन

 

इस अवसर पर स्काउट गाइड्स ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शानदार बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर अतिथि एवं आमजन बेहद अभिभूत हुए । इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी ने कहा कि समन्वित प्रयासों से जिले का वोट प्रतिशत बढ़ाया जाना अति आवश्यक है, इसके लिए हर स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा कार्य एवं कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन बैंड वादन द्वारा दिया संदेश

जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन जी. बी. मोदी स्कूल के स्काउट गाइड बैंड के माध्यम से जे.पी. जानू विद्यालय से रैली प्रारंभ होकर नगर परिषद कार्यालय तक पहुंची ।
रैली को जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सतरंगी सप्ताह का आयोजन
सतरंगी सप्ताह का आयोजन

स्काउट गाइड द्वारा अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम* स्लोगन के माध्यम से आम जन को अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित किया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर वोट बारात का आयोजन भी किया गया जिसमें निरंजन शर्मा चिड़ावा के स्काउट शिक्षक को दूल्हे का वेश पहन कर आमजन को जागरूक किया कि अति महत्वपूर्ण कार्य को छोड़कर भी अपनी मनपसंद सरकार चूनने हेतु मतदान अवश्य किया जाना चाहिए।

रैली में श्रमिक वर्ग के साथ स्काउट गाइड , आमजन भी सम्मिलित रहे। रैली के समापन पर सभी को मतदान की शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा, सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास बिजेन्द्र सिंह राठौड़, आयुक्त नगरपरिषद दिलीप पूनिया, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मान महेंद्र सिंह भाटी, डाइट प्राचार्य अम्मीलाल मूंड,सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड सुभीता महला, गायककार जाकिर अब्बासी, राहुल भाटिया,अलसीसर के स्काउट प्रभारी रामदेव सिंह गढ़वाल, बैंड मास्टर गणेश कुमार शर्मा,नवलगढ़ के सहायक सचिव शिव प्रसाद वर्मा, बुहाना कोषाध्यक्ष नरेश सिंह तंवर, चिडावा स्काउट प्रभारी निरंजन शर्मा, रामा किशन, दिनेश कुमार अमरचंद सहित अनेक विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

 चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – झुंझुनू पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में झुंझुनू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Share This Article
Leave a Comment