Prime Minister Tribal Justice Maha Abhiyan: जनजातीय वर्ग के लोगों को पहुंचाए योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ : CEO Vivek Kumar

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Prime Minister Tribal Justice Maha Abhiyan: जनजातीय वर्ग के लोगों को पहुंचाए योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ : CEO Vivek Kumar
Prime Minister Tribal Justice महा अभियान भितरवार। जिलेवार की सहरिया जनजाति बहुल बस्तियों में जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा अभियान) के तहत विशेष शिविरों का सिलसिला जारी है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को भितरवार विकासखंड की सहरिया आदिवासी बहुल बस्ती के हरसी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निरीक्षण करने एवं मैदानी हकीकत जानने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी Vivek Kumar (ISA) पहुंचे।
Job Card की धांधली 9

भितरवार की हरसी पंचायत सहित संजय नगर गांव पहुंचे जिला CEO Vivek Kumar

Vivek Kumar  ने अपनी मौजूदगी में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सहरिया जनजाति के उन हितग्राहियों का आंखों व चेहरे से सत्यापन कराया जिनका मिलान अंगूठे – उंगलियों से नहीं हो पा रहा था। उन्होंने उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसी तरह सत्यापन करें जिससे सत प्रतिशत सहरिया आदिवासी समुदाय के लोगों के आयुष्मान कार्ड बन सके।
साथ ही उन्होंने समग्र आईडी, जाति व जन्म प्रमाण पत्र की ई केवाईसी व खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया भी अच्छी साथ ही निर्देश दिए की जिलेभर में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा अभियान के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र सहरिया आदिवासी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक शत – प्रतिशत सहरिया आदिवासी सदस्य लाभान्वित नहीं हो जाते तब तक शिविरों का सिलसिला जारी रहेगा इसलिए सभी अधिकारी विशेष प्रयास कर जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करें।

आवास की सेपरेट कॉलोनी बनाने की निर्देश

बुधवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार आईएएस द्वारा ग्राम पंचायत हरसी में आयोजित जनमन योजना के विशेष शिविर के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की जनमन योजना के तहत बनाए जाने वाले आवासों की सेपरेट कॉलोनी बनाई जाए। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों के आधार पर जो सहरिया आदिवासी समुदाय के लोग आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं उनके जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए आज्ञा प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।
Prime Minister Tribal Justice Maha Abhiyan: जनजातीय वर्ग के लोगों को पहुंचाए योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ : CEO Vivek Kumar
साथ ही खाद्यान्न पात्रता पर्ची मैयक करने के लिए जाति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत प्रदान किए जाने हेतु ई केवाईसी कराए जाने के निर्देश देते हुए सख्त लहजे में हिदायत दी की उक्त कार्यों को समय अवधि में प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें उक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा वर्ती जाती है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। इस दौरान वही ग्राम पंचायत बगवई के गांव संजय नगर भी पहुंचे जहां भी उन्होंने सभी सहरिया आदिवासी समुदाय के लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भितरवार एसडीएम डी एन सिंह, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, जनपद सीईओ एलएन पिप्पल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खरे, पंचायत समन्वयक अधिकारी मानसिंह सोलंकी, ग्राम पंचायत सचिव अंगद सिंह चौहान के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment